'आलीशान कोठी, पत्नी की मूर्ति और अंडरग्राउंड बंकर...', पड़ोसियों के लिए क्यों मुसीबत बना मार्क जुकरबर्ग का घर?
Mark Zuckerberg मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के मालिक अपने पड़ोसियों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। अमेरिका के पालो ऑल्टो में उनकी आलीशान कोठी है जहाँ उन्होंने पिछले 14 सालों में 11 घर खरीद लिए हैं। इससे सोसाइटी की शांति भंग हो गई है और घर खरीदने की उपलब्धता कम हो गई है। उनके घर से लगातार तेज आवाजें आती हैं और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसी दिग्गज टेक कंपनियों के मालिक मार्क जुकरबर्ग को भला कौन नहीं जानता। हालांकि, इस बार मार्क गलत वजहों से चर्चा में हैं। मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg House) के पड़ोसी उनसे परेशान हैं, जिसकी वजह उनका घर है।
अमेरिका के पालो ऑल्टो स्थित क्रीसेंट पार्क में मार्क जुकरबर्ग की आलीशान कोठी है। यहां उन्होंने 110 मिलियन (900 करोड़ रुपये से अधिक) की संपत्ति बना ली है। मगर, अब मार्क जुकरबर्ग अपने पड़ोसियों के लिए सिर दर्द बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- 'कब्जे की जमीन अदला-बदली कर लो', ट्रंप का पुतिन-जेलेंस्की को प्रस्ताव; आखिर रूस के पास यूक्रेन की कितनी जमीन है?
14 साल में 11 घर खरीदे
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग 14 साल पहले यहां शिफ्ट हुए थे। पिछले 14 सालों में उन्होंने पूरी सोसाइटी के 11 घर खरीद लिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्क के यहां आने से सोसाइटी की शांति भंग हो गई है। सोसाइटी में कोई भी घर उपलब्ध नहीं है।
लंबे समय से मार्क की सोसाइटी में रहने वाले माइकल कहते हैं-
किसी भी पड़ोसी को कब्जा अच्छा नहीं लगता है। लेकिन मार्क पिछले काफी समय से यही कर रहे हैं।
कैसा है मार्क जुकरबर्ग का घर?
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मार्क अपनी पत्नी प्रिसकिल्ला चान और तीन बेटियों के साथ 14 साल से इसी सोसाइटी में रह रहे हैं। 11 घरों में से 5 घरों को मार्क ने एक विशाल परिसर में तब्दील कर दिया है। इसके अलावा मुख्य घर में वो खुद रहते हैं, जिससे सटा हुआ एक गेस्ट हाउस भी है। इसके अलावा उनके घर में गार्डन, स्वीमिंग पूल, पिकलबॉल कोर्ट, उनकी पत्नी चान का 7 फिट की मूर्ति और पड़ोस पर नजर रखने के लिए सर्विलांस सिस्टम मौजूद है।
पड़ोसियों की परेशानी बढ़ी
पड़ोसियों का दावा है कि मार्क जुकरबर्ग के घर में 7,000 स्क्वायर फिट की अंडरग्राउंड जगह है, जिसे वो बंकर या चमगादड़ की गुफा करार देते हैं। उनके घर से लगातार भारी उपकरणों की तेज आवाजें आती हैं। गाड़ियों की आवाजाही से सोसाइटी में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। इन समस्याओं ने पड़ोसियों को परेशान कर दिया है। उनका कहना है कि मार्क की मनमानी पर शहर के प्रशासन ने भी आंखें बंद कर ली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।