मेलानिया ट्रंप का AI ऑडियोबुक आया सामने, साझा किए जीवन के अनछुए पहलुओं की जानकारी
मेलानिया ट्रंप ने अपनी जिंदगी के कई पलों को अपनी AI जनरेटेड आवाज में एक ऑडियोबुक में साझा किया है। इस ऑडियोबुक में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से अपनी पहली मुलाकात और अपने बचपन की यादों का भी जिक्र किया है। मेलानिया ने बैरन ट्रंप को लेकर फैली अफवाहों पर दुख जताया और 2020 के अमेरिकी चुनाव पर भी बात की जिसके परिणामों को लेकर उन्होंने संदेह व्यक्त किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने अपनी जिंदगी के कई बड़े पड़ावों को लेकर चर्चा की है। उन्होंने हाल में ही अपनी एआई जनरेट आवाज में एक ऑडियोबुक लॉन्च की है। इसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई मामलों पर बात की है।
बताया जा रहा है कि ऑडियोबुक की रिकॉर्डिंग करीब 7 घंटों तक चली है, जिसकी कीमत कुल 25 डॉलर यानी करीब 2000 रुपये आंकी गई है। बताया जा रहा है कि यह ऑडियोबुक इस साल के अंत तक हिंदी, स्पेनिश और अन्य कई भाषाओं में उपलब्ध होगी। हालांकि, इस बात को लेकर पुष्टि नहीं हो सकती है कि यह पूरी ऑडियो क्लिप में उनकी ही आवाज है या एआई की आवाज है।
सामने आई ऑडियोक्लिप में मेलानिया की स्लोवेनियई लहजे वाली आवाज सुनाई दे रही है। उन्होंने इस ऑडियोक्लिप के जरिए अपने जीवन से जुड़ी किन बातों का जिक्र किया है, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
ट्रंप से कब हुई मेलानिया की पहली मुलाकात
इस ऑडियोबुक में मेलानिया ने बताया कि उनकी डोनाल्ड ट्रंप के साथ पहली मुलाकात साल 1998 में हुई थी। इस ऑडियोबुक में उन्होंने बताया कि मैंने उन्हें नहीं दिया बल्कि उनका नंबर लिया। बाद में उनको कॉल किया। मेलोनिया ने बताया कि ट्रंप के साथ उनकी पहली डेट सेवन स्प्रिंग्स एस्टेट में हुई।
अफवाहों पर मेलानिया ने जाहिर की नाराजगी
मेलानिया ट्रंप ने इस दौरान बताया कि उन्होंने बैरन ट्रंप को लेकर फैली अफवाहों को लेकर दुख है। उन्होंने बताया कि बेटे बैरन को ऑटिस्टिक बताने वाली अफवाहों ने काफी आहत किया। इस घटना ने मुझे बी बेस्ट कैंपेन शुरू करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान साइबर बुलिंग के खिलाफ था।
साझा की बचपन की यादें
मेलानिया ट्रंप ने इस ऑडियोबुक में अपनी बचपन की यादों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ही सभी कामों को करने के लिए एक योजना बनाकर चला करती थी और सभी कामों को मेहनत के साथ किया था।
साल 2020 के अमेरिकी चुनाव पर मेलानिया ने रखी अपनी बात
मेलानिया ट्रंप ने इस ऑडियोक्लिप में साल 2020 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बारे में भी बात की। उन्होंने सीधे तौर पर तो चुनाव परिणामों को खारिज नहीं किया है, हालांकि, परिणामों को लेकर संदेह जरूर जाहिर की है। उन्होंने बताया कि विचारों में मतभेद मानवीय रिश्तों का स्वाभाविक हिस्सा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।