'मस्क की एक्सएआई यौन डीपफेक सामग्री का उत्पादन बंद करे', कैलिफोर्निया अटार्नी लिखी चिट्टी
कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट बोंटा ने एक्सएआई को पत्र लिखकर ग्रोक चैटबॉट द्वारा एआई-जनित गैर-सहमति वाली यौन उत्तेजक तस्वीरों के निर्माण और वितर ...और पढ़ें

कैलिफोर्निया अटार्नी ने लिखी एक्सएआई को चिट्ठी। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कैलिफोर्निया के अटार्नी जनरल रॉबर्ट बोंटा ने शुक्रवार को एक्सएआई को एक पत्र भेजा, जिसमें कंपनी से उसके ग्रोक चैटबाट द्वारा एआई से उत्पन्न गैर-सहमतिपूर्ण यौन उत्तेजक तस्वीरों के निर्माण और वितरण को रोकने की मांग की गई।
उन्होंने कहा, ''इस सामग्री का विवरण देने वाली रिपोर्टों की बाढ़ चौंकाने वाली है और जैसा कि मेरे कार्यालय ने निर्धारित किया है, संभावित रूप से अवैध है।''
क्या है मामला?
अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली एक्सएआई पिछले कुछ हफ्तों से वैश्विक जांच के दायरे में आ गई है, जब ग्रोक ने एक्स पर महिलाओं और कुछ नाबालिगों की आपत्तिजनक कपड़ों और अपमानजनक मुद्राओं वाली गैर-सहमति वाली तस्वीरें पोस्ट करना शुरू किया था।
एलन मस्क मांग रहे हर्जाना
वहीं, दूसरी ओर एलन मस्क ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट से 134 अरब डॉलर तक का हर्जाना मांग रहे हैं। उनका तर्क है कि एआइ पर आधारित इस स्टार्टअप को उनके शुरुआती समर्थन से कंपनियों को जो लाभ हुआ है, वह उन्हें मिलना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।