Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अमेरिका-चीन के रिश्ते कभी बेहतर नहीं होंगे...', चीनी रक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद अमेरिकी युद्ध सचिव पीट हेगसेथ ने क्यों कहा ऐसा?

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 08:46 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की, जबकि अमेरिकी युद्ध सचिव पीट हेगसेथ ने मलेशिया में चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जन से बात की। दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर चर्चा की। हालांकि, हेगसेथ ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से भी बात की है और उनका मानना है कि अमेरिका और चीन के रिश्ते कभी नहीं सुधर सकते हैं, भले ही शांति और अच्छे संबंधों की बात हुई हो।

    Hero Image

    अमेरिका के युद्ध सचिव पीट हेटसेथ। फोटो- रायटर्स

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की थी। वहीं, अमेरिका के युद्ध सचिव पीट हेटसेथ ने भी चीनी रक्षी मंत्री एडमिरल डोंग जन के साथ मलेशिया में बैठक की थी। दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर बात की है। हालांकि, पीट हेगसेथ का कहना है कि अमेरिका और चीन के रिश्ते कभी नहीं सुधर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी रक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से भी बात की है और चीन के साथ हमारे रिश्ते बेहतर नहीं हो सकते हैं।

    पीट हेगसेथ ने क्या कहा?

    पीट हेगसेथ के अनुसार, "मैंने अभी राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और हमारा मानना है कि अमेरिका और चीन के रिश्ते कभी नहीं सुधर सकते हैं।"

    पीट हेगसेथ ने आगे लिखा-

    दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति ट्रंप और शी चिनफिंग की ऐतिहासिक मुलाकात के बाद मेरी भी मलेशिया में चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जन के साथ हुई बैठक शानदार रही। पिछली रात को भी हमारी एक-दूसरे से बात हुई थी।

    चीनी रक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक पर बात करते हुए पीट कहते हैं, "दोनों देश शांति, स्थिरता और अच्छे संबंधों के पक्षधर हैं। यही दोनों महान और मजबूत देशों के लिए बेहतर रास्ता है। जैसा की राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा उनकी जी-2 मीटिंग अमेरिका और चीन के लिए लंबे समय तक शांति और सफलता का मार्ग सुनिश्चित करेगी।"

    trump Xi Jinping

    ट्रंप और चिनफिंग की मुलाकात

    बता दें कि पीट हेगसेथ का यह बयान ऐसे समय सामने आया है, जब पिछले रविवार को ही डोनल्ड ट्रंप और शी चिनफिंग की मुलाकात देखने को मिली थी। इसकी जानकारी देते हुए ट्रंप ने कहा था, "राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मेरी जी-2 मीटिंग दोनों देशों के लिए महान होगी। इससे लंबे समय तक शांति बनी रहेगी।"

    यह भी पढ़ें- 31 दिनों के शटडाउन ने बढ़ाई ट्रंप की टेंशन, क्या अमेरिकी राष्ट्रपति को सता रहा है 'फिलिबस्टर' का डर?