Video: 'मेरे लिए वो नहीं... जेलेंस्की ठीक हैं', ट्रंप-मेलोनी की सीक्रेट टॉक लीक, भूल गईं ये बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए प्रयासरत हैं। व्हाइट हाउस में यूरोपीय यूनियन के नेताओं के साथ जेलेंस्की की मुलाकात हुई। मीटिंग से पहले नेताओं के माइक ऑन रह गए जिससे उनकी अनौपचारिक बातचीत रिकॉर्ड हो गई। ट्रंप ने मर्ज से उनकी सेहत के बारे में पूछा और मेलोनी ने वोलोदिमीर को ठीक बताया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया में शांति स्थापित कराने वाली इमेज के पीछे भाग रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान यूरोपीय यूनियन के बड़े नेता भी मौजूद थे।
इसे एक त्रिपक्षीय बातचीत माना जा रहा है। व्हाइट हाउस में हुई इस बातचीत के दौरान का एक ऐसा वाक्या सामने आया है जो अब चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, मीटिंग से पहले एक ऐसा वक्त आया जब ये सभी बड़े नेता भूल गए कि उनका माइक ऑन है, ऐसे में उनके बीच हुई हल्की फुल्की बातचीत भी रिकॉर्ड हो गई।
'मेरे लिए वोलोदिमीर ठीक हैं'
सोमवार को व्हाइट हाउस में जेलेंस्की के साथ यूरोपीय यूनियन के और नेता भी बातचीत के लिए पहुंचे। सभी नेता एक-दूसरे से मिल रहे थे और एक-दूसरे का हाल चाल जान रहे थे। ये लोग इस बात से अनजान थे कि उनके माइक ऑन हैं। इस दौरान ट्रंप जर्मनी के चांसलर मर्ज से कहते हैं, "कैसे हैं आप? सब बढ़िया? आप बढ़िया लग रहे हैं।"
इस पर उनके बगल की कुर्सी पर बैठती हुई इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी कहती हैं, "मेरे हिसाब से ये (मर्ज) बहुत लंबे हैं।" ट्रंप जवाब देते हुए कहते हैं, "हां ज्यादा लंबे हैं।" तो मेलोनी कहती हैं, "मेरे लिए वोलोदिमीर ठीक हैं।"
A hot mic at the White House meeting about the war in Ukraine captured US President Donald Trump saying Russian President Vladimir Putin 'wants to make a deal for me ... as crazy as it sounds.'
Trump was speaking to French President Emmanuel Macron, adding that he thinks they… pic.twitter.com/aM0hPvYhUi
— Channel 4 News (@Channel4News) August 19, 2025
'थोड़ा टैन हो गए हैं, सब ठीक तो है?'
इस दौरान ट्रंप फांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से भी बातचीत करते देखे गए। उनको ये कहते हुए सुना गया, "अच्छे लग रहे हैं। थोड़े टैन हो गए हैं, सब ठीक तो है न? अच्छे लग रहे हो।" इस पर मैक्रों कहते हैं, "शुक्रिया, काम करने के लिए।" इसी समय ट्रंप को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि वो पुतिन को फोन कर सकते हैं और एक त्रिपक्षीय बैठक बुला सकते हैं।
वो आगे कहते हैं, "पुतिन समझौता चाहते हैं। वह मेरी खातिर समझौता चाहते हैं। समझे आप। आइए बैठते हैं।" ट्रंप और मैक्रों के बीच इशारों-इशारों में भी बातचीत हुई।
ये भी पढ़ें: नमस्ते... ट्रंप-जेलेंस्की की मीटिंग के बीच व्हाइट हाउस में मेलोनी ने अपनाया भारतीय अंदाज, देखती रह गई दुनिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।