Sheryl Sandberg Steps Down: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा की COO शेरिल सैंडबर्ग ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह
फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की पुष्टी कंपनी ने बुधवार को की। कंपनी ने पद छोड़ने के कारणों का खुलासा नहीं किया है। मार्क जुकरबर्ग ने कहा सैंडबर्ग कंपनी के निदेशक मंडल में काम करना जारी रखेंगी।

वाशिंगटन,एएनआइ। फेसबुक की मूल कंपनी मेटा की सीओओ (COO) शेरिल सैंडबर्ग (Facebook-parent Meta COO Sheryl Sandberg) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की पुष्टी कंपनी ने बुधवार को की। कंपनी ने पद छोड़ने के कारणों का खुलासा नहीं किया है। सैंडबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन्होंने आगे चलकर अपने परोपकारी कार्यों (philanthropic work) पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है। सैंडबर्ग ने 14 सालों तक इस संस्थान में मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating officer) के रूप में कार्य किया है। सीएनएन (CNN) के अनुसार, सैंडबर्ग ने लिखा, 'शुरुआती दिनों के मुकाबले सोशल मीडिया पर बहस की पहचान अब बदल गई है। यह कहना हमेशा आसान नहीं रहा है।' उन्होंने आगे कहा, हमारे द्वारा बनाए गए उत्पादों का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें इस तरह से बनाएं जो गोपनीयता की रक्षा करे और लोगों को सुरक्षित रखे।'
भविष्य में फेसबुक के साथ जुड़ी रहेंगी शेरिल सैंडबर्ग: मार्क जुकरबर्ग
एक अलग फेसबुक पोस्ट में मेटा के सीईओ (CEO) मार्क जुकरबर्ग (Meta CEO Mark Zuckerberg) ने कहा कि सैंडबर्ग, कंपनी के निदेशक मंडल में काम करना जारी रखेंगी। जुकरबर्ग ने कहा कि कंपनी के मुख्य विकास अधिकारी जेवियर ओलिवन (Javier Olivan) इसके अगले सीओओ बनेंगे, लेकिन उनकी भूमिका शेरिल ने जो किया है उससे अलग और एक अधिक पारंपरिक सीओओ की होगी।
सभी व्यवसाय और संचालन कार्यों को एकीकृत होने की जरुरत है: सैंडबर्ग
सैंडबर्ग ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मेटा उस मुकाम पर पहुंच चुका है जहां हमारे उत्पादों और व्यापार समूहों के लिए हमारे उत्पादों से अलग सभी व्यवसाय और संचालन कार्यों को व्यवस्थित करने के बजाय, अधिक बारीकी से एकीकृत होने की जरूरत है। सैंडबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'जब मैंने 2008 में यह नौकरी ली, तो मुझे उम्मीद थी कि मैं इस भूमिका में पांच साल तक रहूंगी। चौदह साल बाद, मेरे लिए अपने जीवन का अगला अध्याय लिखने का समय आ गया है।'
गूगल में भी काम कर चुकी हैं सैंडबर्ग
सैंडबर्ग ने 14 साल तक सोशल मीडिया दिग्गज में मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में काम किया है। वह फेसबुक से जुड़ने से पहले गूगल में काम कर चुकी हैं। उन्हें साल 2008 में बतौर सीओओ (Chief Operating officer) फेसबुक में नियुक्त किया गया। फेसबुक (मेटा) में सैंडबर्ग, सीईओ मार्क जुकरबर्ग के बाद दूसरे स्थान पर थीं।
उन्हें कई आलोचनाओं का करना पड़ा है सामना
टेक उद्योग में सबसे प्रमुख महिला अधिकारियों में से एक के रूप में काम करते हुए उन्हें कई आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। उनपर यह आरोप लगाया जाता रहा कि उन्होंने अक्सर महिलाओं की सुविधा के लिए प्रयाप्त कदम नहीं उठाया और उन्होंने उन लोगों पर भी ध्यान नहीं दिया जिन्हें फेसबुक की वजह क्षति पहुंची है। उल्लेखनीय है कि उनकी सार्वजनिक जगहों पर बोलने की विशेषज्ञता, तकनीक, व्यवसाय और राजनीति की दुनिया को पाटने की उनकी सहज क्षमता सीईओ जुकरबर्ग से बिल्कुल विपरीत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।