US News: हादसे से बचा ट्रंप का एयरफोर्स वन विमान, लंदन जाते समय दूसरे विमान टकराने से बचा था
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एयरफोर्स वन विमान लंदन जाते समय दूसरे विमान से टकराने से बच गया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्पिरिट एयरलाइंस इंक का एक यात्री जेट विमान मंगलवार को न्यूयॉर्क में ट्रंप के एयरफोर्स वन विमान के नजदीक आ गया था। हालांकि विमान एक दूसरे से मीलों दूर थे और सुरक्षा सीमा पार करने का कभी खतरा नहीं था।

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एयरफोर्स वन विमान लंदन जाते समय दूसरे विमान से टकराने से बच गया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पिरिट एयरलाइंस इंक का एक यात्री जेट विमान मंगलवार को न्यूयॉर्क में ट्रंप के एयरफोर्स वन विमान के नजदीक आ गया था।
@thenewarea51 नाम के एक एक्स हैंडल पर इसका एक वीडियो भी साझा किया गया है। दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि विमान एक दूसरे से मीलों दूर थे और सुरक्षा सीमा पार करने का कभी खतरा नहीं था, फिर भी इस घटना ने राष्ट्रपति के विमान को लेकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।
AIR FORCE ONE and Spirit Airlines flt NK1300 got too close over Long Island, New York for Air Traffic Control and get’s yelled at including getting told “GET OFF THE IPAD”! 😂
— Thenewarea51 (@thenewarea51) September 17, 2025
Tip via @xJonNYC
Audio via @liveatc & Tracking via @ADSBex pic.twitter.com/sLJ0rip8sG
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।