चंद्रा नागामलैया की हत्या के पीछे बाइडन प्रशासन की ढील है वजह, अमेरिकी सरकार ने उठाए सवाल
अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा है कि डलास में डाउनटाउन सूट्स नाम के मोटल के मैनेजर भारतीय मूल के चंद्रा नागामलैया (50) की हत्या नहीं हुई होती अगर बाइडेन प्रशासन ने आरोपित को रिहा न किया होता। साथ ही बता दें कि क्यूबा के अवैध नागरिक ने नागामलैया के परिवार के सामने उनकी सिर काटकर हत्या कर दी थी।

पीटीआई, न्यूयॉर्क। अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा है कि डलास में डाउनटाउन सूट्स नाम के मोटल के मैनेजर भारतीय मूल के चंद्रा नागामलैया (50) की हत्या नहीं हुई होती, अगर बाइडेन प्रशासन ने आरोपित को रिहा न किया होता।
आरोपित को क्यूबा ने अपने देश आने की मंजूरी नहीं दी
बता दें कि क्यूबा के अवैध नागरिक ने नागामलैया के परिवार के सामने उनकी सिर काटकर हत्या कर दी थी। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन ने एक पोस्ट में कहा कि आरोपित को क्यूबा ने अपने देश आने की मंजूरी नहीं दी थी, जिसके चलते बाइडेन प्रशासन ने ट्रंप के पदभार ग्रहण करने से हफ्तेभर पहले उसे अमेरिकी सड़कों पर आजाद छोड़ दिया था।
आरोपित योरडानिस कोबोस मार्टिनेज (37) उसी मोटल में नागामलैया के अधीन काम करता था। उसका हिंसक आपराधिक इतिहास रहा था। डिपार्टमेंट आफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) ने इस पोस्ट में जोड़ा कि अपराधी प्रवृत्ति के प्रवासियों को उनके देश में स्वीकार नहीं किया जा रहा है, इसलिए हम उन्हें इस्वातिनी, यूगांडा, दक्षिण सूडान, एल सल्वाडोर, टेकोलुका जैसे देशों में भेज रहे हैं।
आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी- ट्रंप
टेक्सास के सांसद टेड क्रूज ने भी कहा था कि बाइडेन की वजह से निर्दोष को अपने स्वजनों के सामने जान गंवानी पड़ी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नागामलैया को बेहद सम्मानित व्यक्ति बताया। ट्रंप ने कहा कि आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
सांसद राजा कृष्णामूर्ति ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि आरोपित को पहले भी गंभीर आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अक्षम पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की वजह से वह देश में खुलेआम घूम रहा था। सांसद राजा कृष्णामूर्ति ने कहा कि नागामलैया की हत्या ने उनको अंदर से हिला दिया हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।