ट्रंप ने फिर बढ़ाई टिकटॉक बंद करने की समयसीमा, अब ये दी है डेडलाइन
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरनेट मीडिया एप टिकटॉक को अमेरिका में उपलब्ध कराने की समयसीमा औपचारिक रूप से 16 दिसंबर तक बढ़ा दी है। अमेरिकी और चीनी सरकारी अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद सोमवार को घोषित समझौते की रूपरेखा को पूरा करने का समय मिल गया है।यह चौथी बार होगा जब ट्रंप ने संघीय सरकार के आदेशों की अनदेखी करते हुए टिकटॉक को बंद करने की समयसीमा बढ़ाई है।

एपी, वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरनेट मीडिया एप टिकटॉक को अमेरिका में उपलब्ध कराने की समयसीमा औपचारिक रूप से 16 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
इससे अमेरिकी और चीनी सरकारी अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद सोमवार को घोषित समझौते की रूपरेखा को पूरा करने का समय मिल गया है।
यह चौथी बार होगा जब ट्रंप ने संघीय सरकार के आदेशों की अनदेखी करते हुए टिकटॉक को बंद करने की समयसीमा बढ़ाई है। मूल समयसीमा इस साल 19 जनवरी थी, जो ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने से एक दिन पहले थी।
डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटाक को 17 सितंबर तक ही डेडलाइन दी थी। इससे एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि उन्होंने चीन के साथ टिकटॉक को चालू रखने के लिए एक रूपरेखा समझौते पर सहमति जताई है।
अमेरिकी वित्त मंत्री स्काट बेसेन्ट ने स्पेन में व्यापार वार्ता के बाद कहा कि लोकप्रिय इंटरनेट वीडियो प्लेटफार्म टिकटॉक के स्वामित्व के लिए चीन और अमेरिका के बीच एक ड्राफ्ट समझौता हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी प्रधानमंत्री शी चिनफिंग शुक्रवार को इस सौदे को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।