Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रूस से तेल नहीं खरीद रहा भारत', ट्रंप का दावा, कहा- पुतिन ने बड़ा ग्राहक खो दिया

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 06:12 PM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाने पर फिलहाल विचार नहीं कर रहे हैं। भारत पर रूसी तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने के मुद्दे पर कहा कि रूस ने एक बड़ा तेल ग्राहक खो दिया है। ट्रंप ने पहले भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त टैरिफ लगाया था।

    Hero Image
    ट्रंप का बड़ा बयान रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर प्रतिबंध नहीं (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह फिलहाल रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार नहीं कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि मुझे टैरिफ के बारे में दो या तीन सप्ताह में सोचना पड़ सकता है, लेकिन हमें इसके बारे में तुरंत सोचने की जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत पर रूसी तेल खरीदने पर एक्सट्रा 25% टैरिफ लगाने वाली बात पर उन्होंने कहा कि रूस ने एक बड़ा तेल ग्राहक खो दिया है। ट्रंप ने कहा, "चीन पर इसी तरह के टैरिफ रूस के लिए विनाशकारी होंगे। अगर मुझे ऐसा करना पड़ा तो मैं करूंगा, लेकिन शायद मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी।"

    ट्रंप ने लगाया था एक्सट्रा टैरिफ

    बता दें, ट्रंप ने 6 अगस्त को भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए 25 प्रतिशत एक्सट्रा टैरिफ लगाया था, जो 27 अगस्त से लागू हो जाएगा। जिसके बाद भारत पर कुल टैरिफ 50% हो जाएगा।

    हालांकि, भारत ने साफ कर दिया है कि ट्रंप की धमकियों के बाद भी रूस से तेल खरीदारी में कोई रोक नहीं लगी है। बता दें, 15 अगस्त को अलास्का में पुतिन और ट्रंप ने मुलाकात की थी और इस कदम का भारत ने स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, "दुनिया रूस-यूक्रेन जंग को खत्म होते देखना चाहती है।"

    3 घंटे तक चली ट्र्ंप-पुतिन की मीटिंग

    अलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात करीब तीन घंटे तक चली थी और उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बैठक के बाद यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को खत्म करने पर सहमति बन सकती है।

    हालांकि, मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने सिर्फ 12 मिनट का प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस दौरान यूक्रेन युद्ध को लेकर किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों नेताओं ने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

    ट्रंप का बड़ा बयान

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि हमारी बैठक बहुत सकारात्मक रही। हमने कई बिंदुओं पर सहमति जताई, लेकिन कोई डील नहीं हुई। कोई समझौता तभी होगा जब वह अंतिम रूप लेगा।

    'रूस की सुरक्षा सबसे जरूरी'

    ट्रंप ने इस बैठक को 10 में से 10 अंक दिए। वहीं पुतिन ने कहा कि उनके लिए रूस की सुरक्षा सबसे जरूरी है। उन्होंने अगली मीटिंग मॉस्को में करन का सुझाव दिया और अपनी बात कहने के बाद दोनों नेता मंच से तुरंत चले गए।

    'आगे का रास्ता केवल...', पुतिन-ट्रंप की अलास्का मीटिंग पर आया भारत का पहला रिएक्शन