Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Hush Money Trial: दोषी पाए जाने के बाद क्या चुनाव लड़ पाएंगे ट्रंप? इतने सालों की हो सकती है सजा

    Updated: Fri, 31 May 2024 12:12 PM (IST)

    पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को पैसे देकर अपने संबंधों को छिपाने के लिए पैसे देने के मामले (Hush Money Scandal) में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोषी पाए गए। हश मनी मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव लड़ पाएंगे? आइए जरा जानते हैं कि अमेरिका का कानून क्या कहता है।

    Hero Image
    हश मनी मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सजा मिली।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को पैसे देकर अपने संबंधों को छिपाने के लिए पैसे देने के मामले (Hush Money Scandal) में दोषी पाए गए। न्यूयॉर्क की एक कोर्ट ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को सही ठहराया है। सुनवाई के दौरान उनको मुकदमे में सभी 34 गंभीर आरोपों में दोषी पाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हश मनी मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव लड़ पाएंगे?  वहीं, दूसरा सवाल है कि दोषी ठहराए जाने के बाद ट्रंप को कितनी साल की सजा हो सकती है?

    आइए, अब दोनों सवालों का जवाब भी जान लें। दरअसल, अमेरिकी संविधान के प्रावधानों के मुताबिक, ट्रंप कनविक्शन के बावजूद राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं। वो इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील भी कर सकते हैं। अमेरिकी संविधान के नियम के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति का उम्र कम से कम 35 वर्ष हो और प्राकृतिक रूप से जन्मे अमेरिकी नागरिक हो, जो 14 वर्षों से रहे रहो हों।

    अगर राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत होती हो और उस समय वो जेल में भी होते हैं तो उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जा सकती है।

    कितनों सालों के लिए ट्रंप जा सकते हैं जेल?

    अमेरिका में बिजनेस रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा करने के मामले में किसी दोषी को जेल तब तक नहीं होती जब तक उस शख्‍स को कोई पूर्व क्रिमिनल रिकॉर्ड न हो। आमतौर पर बिजनेस रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा करने के मामले में दोषी करार व्‍यक्ति को एक साल या उससे भी कम वक्‍त के लिए जेल में रहना पड़ता है। ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहां दोषी को सिर्फ जुमाना लगाकर छोड़ दिया जाता है। अगर राष्ट्रपति ट्रंप को जेल की सजा होती भी है तो उन्हें 1 से लेकर 4 सालों की सजा होगी।

    फैसले को चुनौती देंगे ट्रंप

    ट्रंप अमेरिकी इतिहास में किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप ने मामले पर अपने प्रभाव का निराधार दावा करते हुए मैनहट्टन जिला अटॉर्नी और बाइडन प्रशासन की भी आलोचना की। ट्रंप की कानूनी टीम ने फैसले को चुनौती देगी।

    बताते चलें कि इस साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है। इस चुनाव में ट्रंप और बाइडन की सीधी टक्कर है।रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वो प्रबल दावेदार हैं, जो डेमोक्रेटिक उम्मीदवार राष्ट्रपति बाइडन को चुनौती दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ेंDonald Trump: पोर्न स्टार को गुप्त तरीके से पैसे देने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप दोषी करार, पूर्व राष्ट्रपति ने कही ये बात