Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नरेंद्र मोदी महान व्यक्ति हैं', डोनल्ड ट्रंप ने फिर की प्रधानमंत्री की तारीफ

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 06:55 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रशंसा की है। उन्होंने अमेरिकी राजदूत सर्जियोगोर और पीएम मोदी के बीच हाल ही में हुई बैठक के परिणामों की सराहना की। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि चर्चा काफी अच्छी थी। मोदी एक महान व्यक्ति हैं। आगे बोले कि सर्जियोगोर ने मुझे बताया कि वह (प्रधानमंत्री मोदी) ट्रंप से प्यार करते हैं।

    Hero Image

     अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रशंसा की (फोटो- रॉयटर)

    एएनआई, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रशंसा की है। उन्होंने अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर और पीएम मोदी के बीच हाल ही में हुई बैठक के परिणामों की सराहना की।

    बुधवार को ओवल ऑफिस से एफबीआई निदेशक काश पटेल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, ट्रंप ने भारत के नेतृत्व और उसके उभरते वैश्विक रुख, खासकर रूस के साथ तेल व्यापार पर, पर विचार-विमर्श किया।

    प्रधानमंत्री मोदी के साथ गोर की चर्चाओं पर एएनआई के सवाल का जवाब देते हुए, ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि चर्चा काफी अच्छी थी। मोदी एक महान व्यक्ति हैं। आगे बोले कि सर्जियो गोर ने मुझे बताया कि वह (प्रधानमंत्री मोदी) ट्रंप से प्यार करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी के नेतृत्व में भारत की राजनीतिक स्थिरता की प्रशंसा की और याद दिलाया कि कैसे देश में एक समय में बार-बार नेतृत्व परिवर्तन होते रहे थे।

    उन्होंने कहा कि मैं वर्षों से भारत को देख रहा हूं। यह एक अद्भुत देश है और हर साल आपको एक नया नेता मिलता है। कुछ लोग कुछ महीनों के लिए वहां रहते हैं और यह साल-दर-साल होता रहता है और मेरा मित्र लंबे समय से वहां हैं।