Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस पर फिर कब्जे की तैयारी में अमेरिका, ट्रंप बोले- 'छोड़ना ही नहीं चाहिए था'

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 12:48 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे बगराम एयरबेस को फिर से हासिल करने के लिए अफगानिस्तान से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इसे कभी नहीं छोड़ना चाहिए था। 2021 में अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबान ने इस एयरबेस पर कब्जा कर लिया था। अफगानिस्तान के अधिकारियों ने अमेरिका की इस कोशिश का विरोध किया है।

    Hero Image
    अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस पर फिर कब्जे की तैयारी में अमेरिका (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह बगराम एयरबेस पर फिर से वापस पाने के लिए अफगानिस्तान से बात कर रहे हैं। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा कि हमें इसे कभी छोड़ना नहीं चाहिए था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति ट्रंप ने ये टिप्पणी ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका 11 सितंबर, 2001 के हमलों के बाद अमेरिकी सेना द्वारा इस्तेमाल किए गए बेस पर नियंत्रण वापस पाने की कोशिश कर रहा है।

    साल 2021 में अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबान ने बगराम एयर बेस पर कब्जा कर लिया।

    अफगानिस्तान ने जताया विरोध

    वहीं, अफगानिस्तान के अधिकारियों ने अमेरिकी की बगराम एयर बेस पर वापसी की कोशिशों का विरोध किया है।

    'अफगानिस्तान और अमेरिका को बातचीत की जरुरत'

    अफगान विदेश मंत्रालय के अधिकारी जाकिर जलाल ने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अफगानिस्तान और अमेरिका को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने की जरूरत है। वो भी बिना अमेरिका की अफगानिस्तान के किसी भी हिस्से में कोई सैन्य उपस्थिति बनाए रखने के।"

    यह भी पढ़ें- 'नहीं तो सैंक्शन लगा देंगे...', ट्रंप प्रशासन ने फिर दी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को धमकी