Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Tariff: 'बड़ी गलती है, मोदी जी से जल्दी बात करिए...', निक्की हेल्ली ने ट्रंप को क्यों दी ये नसीहत?

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 12:26 PM (IST)

    Donald Trump tariffs अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर अपनी पार्टी के भीतर ही आलोचना का सामना कर रहे हैं। रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को गलत बताया है और चिंता व्यक्त की है। उन्होंने भारत-अमेरिका साझेदारी में दरार को एक बड़ी भूल करार दिया है।

    Hero Image
    Donald Trump tariffs निक्की हेली ने ट्रंप और पीएम मोदी के बीच मुलाकात का आह्वान किया। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर अपने ही मुल्क में घिर गए हैं। उन्हीं की पार्टी रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को बेहद गलत और चिंतापूर्ण बताया है। हेली ने भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी में दरार को वाशिंगटन की ओर से एक "बड़ी भूल" बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप और पीएम मोदी को मुलाकात करनी चाहिए

    संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा कि अमेरिका की सर्वोच्च प्राथमिकता भारत-अमेरिका संबंधों को फिर से पटरी पर लाना होनी चाहिए, साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सीधी मुलाकात का आह्वान किया।

    चीन आ जाएगा भारत के करीब

    बुधवार को प्रकाशित न्यूजवीक के एक लेख में निक्की हेली ने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों में कोई भी दरार चीन को भारत के करीब लाने और वाशिंगटन को दूर करने का मौका देगी। निक्की ने आगे कहा कि चीन का मुकाबला करने के लिए दोनों देशों को साथ आना ही होगा।

    भारत की तरक्की अमेरिका के हित में...  

    निक्की हेली ने कहा कि चीन का मुकाबला करने के लिए अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी कोई बड़ी बात नहीं होनी चाहिए। भारत को पड़ोसी मुल्क के सामने आर्थिक और सैन्य, दोनों ही रूपों में मजबूती से खड़ा करने में मदद करना अमेरिका के हितों की पूर्ति करेगा।

    रूसी तेल का हल निकाले भारतः निक्की हेली

    हेली ने भारत से रूसी तेल पर ट्रंप की बात को गंभीरता से लेने और व्हाइट हाउस के साथ मिलकर इसका समाधान निकालने का आग्रह भी किया। बता दें कि ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जो भारतीय वस्तुओं के आयात पर पहले से ही लगाए गए 25 प्रतिशत शुल्क के अतिरिक्त है।

    उन्होंने कहा कि अमेरिका को भी भारत के साथ मतभेदों को दूर करने और संबंधों को बेहतर करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। 

    हेली ने लिखा, "सबसे जरूरी प्राथमिकता दोनों देशों में दरार को कम करना होना चाहिए, जिसके लिए राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सीधी बातचीत जरूरी होगी। जितनी जल्दी हो सके, उतना अच्छा है।''