Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बहुत बड़ी भूल...', भारत पर टैरिफ को लेकर भड़के अमेरिका के पूर्व NSA; ट्रंप को सुनाया

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 04:43 PM (IST)

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भारत पर भारी टैरिफ लगाने से अमेरिका और भारत के दशकों पुराने संबंध कमजोर हो सकते हैं। बोल्टन के अनुसार भारत पर 50% से ज्यादा टैरिफ लगाने से भारत रूस और चीन के करीब जा सकता है।

    Hero Image
    ट्रंप के टैरिफ से भारत-अमेरिका संबंध खतरे में जॉन बोल्टन (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके बाद से ही ट्रंप की हर तरफ आलोचना हो रही है। अब अमेरिका में भी ट्रंप के फैसले को लेकर आवाज उठने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति ने भारत और अमेरिका के दशकों पुराने रणनीतिक प्रयासों को कमजोर कर दिया है।

    चीन पर अमेरिका की नरमी

    उन्होंने कहा कि भारत पर लगाए गए भारी टैरिफ खासकर रूसी तेल खरीदने पर जो टैरिफ लगाया गया है, उस वजह से भारत रूस और चीन के करीब जा सकता है। बोल्टन ने कहा कि ट्रंप ने अप्रैल में चीन के साथ हल्की व्यापारिक टकराव की शुरुआत की थी, लेकिन किसी बड़े कदम से पीछे हट गए।

    उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भारत पर 50% से ज्यादा टैरिफ लगा दिया, जिसमें 25% का सेकेंडरी टैरिफ शामिल है। यह टैरिफ ट्रंप ने इसलिए लगाया क्योंकि उनका कहना है कि भारत रूसी युद्ध मशीन को फंड कर रहा है।

    'रूस-चीन के साथ जा सकता है भारत'

    बोल्टन ने कहा कि ट्रंप द्वारा भारत पर इतना टैरिफ लगाना सबसे खराब नतीजा लेकर आया है, क्योंकि भारत ने इसका कड़ा विरोध किया है। उनका कहना है कि यह कदम भारत को रूस और चीन के साथ मिलकर अमेरिका के खिलाफ बातचीत करने के लिए प्रेरित कर सकता है।

    अमेरिकी विदेश नीति विशेषज्ञ क्रिस्टोफर पडिला ने भी चेतावनी दी कि यह टैरिफ भारत-अमेरिका के संबंधों को लंबे समय तक नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि यह सवाल उठ सकता है कि क्या अमेरिका एक भरोसेमंद साझेदार है, क्योंकि भारत इस टैरिफ को याद रखेगा।

    'हो सकती है संभावित बड़ी गलती'

    'द हिल' में लिखे अपने आर्टिकल में बोल्टन ने कहा कि चीन पर ट्रं की नरमी को डील की लालसा के रूप में देखा जा सकता है, जिससे अमेरिकी रणनीतिक हितों को नुकसान हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि बीजिंग के लिए नरमी और नई दिल्ली के लिए भारी टैरिफ संभावित रूप से बड़ी गलती हो सकती है।

    US Firing: न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, 3 लोग बुरी तरह जख्मी