Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिका में उड़ान सेवा ठप! यूनाइटेड एयरलाइंस की 800 से ज्यादा फ्लाइट रद, सामने आई वजह

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 08:58 AM (IST)

    अमेरिका में यूनाइटेड एयरलाइंस की 800 से अधिक उड़ानें तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गईं जिससे पूरे देश में हवाई यात्रा बाधित हुई। ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि एयरलाइन ने डिस्पैच और ईंधन भरने की प्रणालियों में खराबी बताई। एयरलाइन ने उड़ानों में देरी की आशंका जताई है।

    Hero Image
    यूनाइटेड एयरलाइंस की तकनीकी खराबी के कारण देशभर में उड़ानें रद। (फोटो- रॉयटर्स)

    पीटीआई, ह्यूस्टन। पिछले कुछ दिनों में विमानों में खामियों की तमाम खबरें सामने आई हैं, जिसने यात्रियों को परेशान किया है। इसी बीच अमेरिका के यूनाइटेड एयरलाइंस से जुड़ी एक खबर सामने आई है।

    दरअसल, बुधवार देर रात तक यूनाइटेड एयरलाइंस की 800 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और सैकड़ों उड़ानें विलंबित हो गईं। बताया जा रहा है कि एक बड़ी तकनीकी खराबी के कारण पूरे अमेरिका में उड़ाने ठप हो गईं। जिससे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा दोनों बुरी तरह से बाधित हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाई अड्डों पर यात्री हुए परेशान

    जानकारी के अनुसार, ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट (IAH) पर एयरलाइल के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ज्ञात हो कि यहीं पर यूनाइटेड एयरलाइन एक मुख्य केंद्र संचालित करता है। एयरलाइन ने इस व्यवधान का कारण डिस्पैच और ईंधन भरने की प्रणालियों में खराबी बताया।

    एयरलाइन ने जारी किया बयान

    बता दें इस संबंध में एयरलाइन की ओर से एक बयान भी जारी किया गया। इसमें कहा गया कि तकनीकी समस्या के कारण, हम यूनाइटेड की मुख्य लाइन की उड़ानों को उनके प्रस्थान हवाई अड्डों पर रोक रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए हम आज शाम को और उड़ानों में देरी की उम्मीद कर रहे हैं।

    FAA ने क्या कहा?

    इस बीच संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने पुष्टि करते हुए बताया कि उड़ान रोकने की पहल यूनाइटेड एयरलाइंस ने की थी और सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान साझा किया। जिसमें कहा गया कि यूनाइटेड एयरलाइंस ने एफएए से अनुरोध किया था कि जब तक वे तकनीकी समस्या का समाधान नहीं कर लेते, तब तक वह देश भर में अपनी उड़ानें रोक दे। एफएए स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है।

    यह भी पढ़ें: पुतिन ने मिलने के लिए भरी हामी तो खुशी से गदगद हुए ट्रंप, आमने-सामने की मीटिंग में यूक्रेन जंग खत्म करने पर होगी बात

    यह भी पढ़ें: 'अभी टैरिफ लगे सिर्फ 8 घंटे हुए हैं', भारत के पलटवार पर ट्रंप का जवाब; बोले- अभी कई प्रतिबंध देखने को मिलेंगे