Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप को एक और झटका, US कोर्ट ने पहले टैरिफ पर लगाई रोक; अब डिपोर्टेशन पर सुनाया बड़ा फैसला

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:01 AM (IST)

    अमेरिकी कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के फास्ट ट्रैक डिपोर्टेशन की आलोचना करते हुए इसे अप्रवासियों के अधिकारों का हनन बताया है। जज जिया कॉब के अनुसार ट्रंप प्रशासन ने अप्रवासियों को गिरफ्तार कर बाहर निकालना शुरू किया जो उनके अधिकारों का उल्लंघन है। कोर्ट ने कहा कि हर हाल में अप्रवासियों को देश से बाहर करने पर ध्यान केंद्रित करना सही नहीं है।

    Hero Image
    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी कोर्ट से फिर एक बार झटका लगा है। टैरिफ को गैरकानूनी बताने के बाद अमेरिकी न्यायालय ने ट्रंप के फास्ट ट्रैक डिपोर्टेशन की आलोचना की है। कोर्ट का कहना है कि ट्रंप का यह फैसला अप्रवासियों के अधिकारों का हनन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाशिंगटन डीसी की जिला जज जिया कॉब के अनुसार, जनवरी में ट्रंप प्रशासन ने अप्रवासियों को बाहर निकालना शुरू किया था। इसके तहत अप्रवासियों को कहीं भी गिरफ्तार कर लिया जाता है।

    जज ने क्या कहा?

    जस्टिस जिया के अनुसार, अप्रवासियों को पहले भी चिह्नित करके बाहर निकाला जाता था। मगर, जनवरी के बाद यह प्रक्रिया तेज हो गई। जिन लोगों के पास अमेरिका की नागरिकता नहीं है और न ही उनके पास यह प्रमाण है कि वो 2 साल से अमेरिका में रह रहे हैं, उन्हें फौरन गिरफ्तार कर लिया जाता है।

    जस्टिस कॉब ने कहा-

    पांचवें संशोधन के तहत अप्रवासियों को भी अधिकार मिले हैं। मगर ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से उनकी स्वतंत्रता को गहरा अघात लगा है। हर चीज से परे सिर्फ अप्रवासियों को किसी भी तरह देश से बाहर करने पर फोकस करना सही नहीं है।

    ट्रंप प्रशासन ने लगाई गुहार

    अमेरिकी अदालत के इस फैसले पर ट्रंप प्रशासन ने रोक लगाने की अपील की है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि वो इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। मगर, जिला जज ने अपने फैसले पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया है।

    टैरिफ को बताया गैरकानूनी

    बता दें कि इससे पहले अमेरिका की एक संघीय अदालत ने ट्रंप के टैरिफ को भी गैरकानूनी बताया था। कोर्ट ने टैरिफ हटाने और सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए ट्रंप प्रशासन को 14 अक्टूबर तक का समय दिया है।

    यह भी पढ़ें- अमेरिकी अदालत ने ट्रंप को टैरिफ पर दिया झटका, कैसे कोर्ट के फैसले से हिल जाएगी US की अर्थव्यवस्था?