BLA को US ने घोषित किया आतंकी संगठन, बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद कराने के लिए जंग लड़ रहे इसके लड़ाके
अमेरिका ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया है। मजीद ब्रिगेड बीएलए का आत्मघाती दस्ता है जिसे पहले 2019 में वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया गया था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार यह कदम आतंकवाद से निपटने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण है।

पीटीआई, न्यूयॉर्क। अमेरिका ने सोमवार को पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी के लिए संघर्ष कर रहे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और मजीद ब्रिगेड को 'विदेशी आतंकवादी संगठन' घोषित कर दिया। मजीद ब्रिगेड बीएलए का आत्मघाती दस्ता है।
कई आतंकवादी हमलों के बाद 2019 में बीएलए को 'विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी संगठन' घोषित किया गया था। तब से इस संगठन ने कई हमलों की जिम्मेदारी ली है। इनमें मजीद ब्रिगेड की ओर से किए जा रहे हमले भी शामिल हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि बीएलए और इसके सहयोगी संगठन मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया जा रहा है। यह कार्रवाई आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन संगठनों को आतंकी संगठन घोषित करना इस संकट के खिलाफ हमारी लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आतंकवादी गतिविधियों के लिए समर्थन कम करने का यह एक प्रभावी तरीका है। 2024 में बीएलए ने कराची हवाई अड्डे और ग्वादर बंदरगाह प्राधिकरण परिसर के पास हुए आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली थी।
इसी साल मार्च में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के अपहरण के पीछे भी बीएलए का ही हाथ था, जिसके परिणामस्वरूप 31 नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।