Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉस एंजिलिस प्रोटेस्ट की आग न्यूयॉर्क तक पहुंची, शिकागो और सिएटल में भी हुए प्रदर्शन; खाबी लेम ने छोड़ा अमेरिका

    ट्रंप प्रशासन की आव्रजन नीतियों के विरोध में लॉस एंजिलिस से शुरू हुए प्रदर्शन अब न्यूयॉर्क शिकागो समेत कई अमेरिकी शहरों में फैल गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने यातायात बाधित किया और पुलिस से झड़पें हुईं। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को जानवर कहा और लास एंजिलिस में सैन्य बलों की तैनाती का बचाव किया। कैलिफोर्निया के गवर्नर ने सैन्य तैनाती के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

    By Agency Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Wed, 11 Jun 2025 10:34 PM (IST)
    Hero Image
    शिकागो में बड़ी संख्या में लोगों ने डाउनटाउन लूप की मुख्य सड़कों पर रोष मार्च निकाला गया (फोटो: रॉयटर्स)

    आईएएनएस, न्यूयॉर्क। ट्रंप प्रशासन की आव्रजन नीतियों के खिलाफ प्रदर्शनों की लहर लॉस एंजिलिस से निकलकर अब न्यूयार्क, शिकागो समेत अमेरिका के अन्य शहरों में भी फैल गई है। यानी अन्य शहर भी हिंसक प्रदर्शनों की चपेट में आ गए हैं। हजारों लोग कम से कम दो दर्जन शहरों में इकट्ठा हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉस एंजिलिस में प्रदर्शनकारियों ने 101 फ्रीवे पर कुछ समय के लिए यातायात रोक दिया, जबकि शिकागो में बड़ी संख्या में लोगों ने डाउनटाउन लूप की मुख्य सड़कों पर रोष मार्च निकाला, जिससे यातायात कुछ समय के लिए ठहर गया। इस बीच पुलिस हेलीकॉप्टर प्रदर्शनकारियों के ऊपर मंडराते रहे।

    वाशिंगटन डीसी में भी प्रदर्शन हुए

    न्यूयॉर्क में भी इसी तरह के दृश्य देखने को मिले, जहां प्रदर्शनकारी लोअर मैनहट्टन से मार्च करते हुए संघीय आव्रजन भवन के पास पहुंचे। अटलांटा में लगभग 1,000 प्रदर्शनकारियों ने बुफोर्ड हाईवे पर प्रदर्शन किया, जिसके बाद कुछ सौ लोग डोराविले की ओर बढ़े, जिससे स्थानीय पुलिस के साथ टकराव की स्थिति पैदा हुई। सैन फ्रांसिस्को, सिएटल, ह्यूस्टन, डलास, सैन एंटोनियो और वाशिंगटन डीसी में भी प्रदर्शन हुए।

    इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई। एनबीसी न्यूज के अनुसार, न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को में दर्जनों गिरफ्तारियां हुईं, जबकि ह्यूस्टन और सैन एंटोनियो में रैलियां ज्यादातर शांत रहीं। मंगलवार को फोर्ट ब्रैग में अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने उग्र भाषण के दौरान लास एंजिलिस के प्रदर्शनकारियों को 'जानवर' और 'विदेशी दुश्मन' करार दिया।

    वाशिंगटन डीसी में होनी है सैन्य परेड

    • उन्होंने उनके कार्यों को 'आक्रमण' बताया और शहर में लगभग 4,000 नेशनल गार्ड सैनिकों और 700 मरीन की तैनाती का बचाव किया। ट्रंप ने लास एंजिलिस को 'अवैध आप्रवासी मुक्त, स्वच्छ और सुरक्षित' बनाने का वादा किया, यहां तक कि उन्होंने इन्सररेक्शन एक्ट लागू करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने आगे चेतावनी दी कि वाशिंगटन डीसी में आगामी सैन्य परेड के दौरान किसी भी व्यवधान का जवाब बड़ी सख्ती से दिया जाएगा।
    • उधर, कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने लास एंजिलिस्ट में सैन्य बलों की तैनाती के खिलाफ आपातकालीन मुकदमा दायर किया है। उन्हें सैन्य तैनाती को असंवैधानिक बताते हुए इसे राज्य की संप्रभुता पर हमला बताया है। कैलिफोर्निया की अदालत ने सैन्य कर्मियों की तैनाती के मसले पर गुरुवार दोपहर को सुनवाई निर्धारित की है। उधर, लास एंजेलेस की मेयर करेन बास ने भी शहर में मरीन की तैनाती के ट्रंप के फैसले की आलोचना की है।
    • उन्होंने रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक के लिए डाउनटाउन में कर्फ्यू की घोषणा की। साथ ही चेतावनी दी कि जो लोग आदेश का उल्लंघन करेंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उधर, पेंटागन के अनुसार, लास एंजिलिस में सैन्य बलों की तैनाती 60 दिनों तक चलेगी और उनके रहन-सहन, भोजन और यातायात समेत अन्य मदों पर पर कुल करीब 134 मिलियन डॉलर चर्च होंगे।

    टिकटॉक स्टार खाबी लेम ने अमेरिका छोड़ा

    दुनिया के सबसे लोकप्रिय टिकटॉक स्टार खाबी लेम ने अमेरिका छोड़ दिया है। उन्हें लास वेगास में इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिया गया था क्योंकि उन पर वीजा की अवधि समाप्त होने का आरोप था। लेम के करोड़ों फालोअर्स हैं।

    अमेरिका के इमिग्रेशन और कस्टम्स एनफोर्समेंट (आइसीई) के प्रवक्ता ने कहा कि सेनेगल-इतालवी मूल के लेम को शुक्रवार को हैरी रीड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था, लेकिन उन्हें निर्वासन आदेश के बिना देश छोड़ने की अनुमति दे दी गई। लेम 30 अप्रैल को अमेरिका पहुंचे थे और उन्होंने अपने वीजा की शर्तों का उल्लंघन किया।

    यह भी पढ़ें: लॉस एंजिलिस में 5 दिन से जारी विरोध प्रदर्शन, ट्रंप ने उतारे मरीन और नेशनल गार्ड; जानिए क्या है बवाल की वजह