Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिर कलम कर दिया जाएगा', ट्रंप समर्थक का कुरान जलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:20 PM (IST)

    गोमेज ने बाद में स्पष्ट किया कि उन्हें कुरान जलाने का कोई पछतावा नहीं है और उन्होंने 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमलों के लिए इस धार्मिक पवित्र ग्रंथ को जिम्मेदार ठहराया। कैंपेन स्टाइल के वीडियो में गोमेज ने समुदाय पर हिंसा के जरिए ईसाई देशों को धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने लोगों से उनके टारगेट को हासिल करने में मदद करने का आग्रह भी किया।

    Hero Image
    रिपब्लिकन कैंडिडेट वैलेंटिना गोमेज के वीडियो से मचा बवाल।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक्सास में 31वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट सीट के लिए चुनाव लड़ रही एक रिपब्लिकन उम्मीदवार ने पवित्र कुरान की एक कॉपी जला दी और राज्य में इस्लाम को खत्म करने की कसम खाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, वैलेंटिना गोमेज ने कहा कि उनका लक्ष्य टेक्सास में इस्लाम का अंत करना है। उन्होंने मुसलमानों से राज्य छोड़ने धमकी देते हुए कहा, "मुसलमान 57 मुस्लिम देशों में से किसी में भी जा सकते हैं।"

    ईसाई देशों को धमकाने का लगाया आरोप

    कैंपेन स्टाइल के वीडियो में गोमेज ने समुदाय पर हिंसा के जरिए ईसाई देशों को धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने लोगों से उनके टारगेट को हासिल करने में मदद करने का आग्रह भी किया।

    एक्स पर शेयर की गई पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मुसलमान ईसाई राष्ट्रों पर कब्जा करने के लिए बलात्कार और हत्या कर रहे हैं।" हालांकि अब इस पोस्ट को हटा दिया है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया था कि "मुझे कांग्रेस तक पहुंचने में मदद करें ताकि आपको कभी भी उनके मूर्खतापूर्ण कदम के आगे झुकना न पड़े।"

    कुरान की कॉपी में लगा दी आग

    उन्होंने वीडियो की शुरुआत यह कहते हुए की, "अगर हम इस्लाम को हमेशा के लिए खत्म नहीं कर देते, तो तुम्हारी बेटियों का बलात्कार होगा और तुम्हारे बेटों का सिर कलम कर दिया जाएगा।" इसके बाद उन्होंने कुरान में आग लगा दी।

    गोमेज ने बाद में स्पष्ट किया कि उन्हें कुरान जलाने का कोई पछतावा नहीं है और उन्होंने 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमलों के लिए इस धार्मिक पवित्र ग्रंथ को जिम्मेदार ठहराया।

    उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैं अपने कार्यों पर अडिग हूं और मैं उस किताब के आगे कभी घुटने नहीं टेकूंगी जो 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए जिम्मेदार है, जिसने एबे गेट पर 13 अमेरिकी सैनिकों की जान ले ली और हमारी हत्या का आह्वान करती है।"

    यह भी पढ़ें- अमेरिका में म‍िला इंसानी मांस खाने वाला कीड़ा, ऐसे बनाता है श‍िकार; यहां पढ़ें क‍िसे है ज्‍यादा खतरा