ट्रंप के आलीशान होटल में होगा 2026 का G-20 सम्मेलन, अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया एलान
डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अगला जी-20 शिखर सम्मेलन मियामी के पास उनके डोराल गोल्फ क्लब में हो सकता है। इस साल का जी-20 सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया है। ट्रंप इस बार सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे उनकी जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस शामिल होंगे। साल 2025 में जी-20 सम्मेलन 22-23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के जोहनसबर्ग में होगा।

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अगले साल का जी-20 शिखर सम्मेलन अमेरिका में होने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि यह सम्मेलन मियामी के पास स्थित उनके डोराल गोल्फ क्लब में आयोजित किया जाएगा।
इस साल का जी-20 सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया है। ट्रंप इस बार के जी-20 सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं, अगले साल का समिट अमेरिका में ट्रंप के ही गोल्फ क्लब में हो सकता है।
ट्रंप ने क्या कहा?
जी-20 शिखर सम्मेलन पर बात करते हुए ट्रंप कहते हैं, "मुझे लगता है डोराल सबसे बढ़िया जगह है।" बता दें कि जी-20 (Group of 20) में 19 देश, यूरोपीयन यूनियन और अफ्रीकन यूनियन शामिल हैं। इस साल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाली जी-20 समिट में ट्रंप की जगह अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस शिरकत करेंग।
🚨BREAKING: President Trump announces Florida will host next year’s G20 conference:
“I'm thrilled to announce that the 2026 G20 conference... will be held in one of our country's greatest cities, beautiful Miami, Florida."
— Benny Johnson (@bennyjohnson) September 5, 2025
G-20 समिट 2025 कब होगी?
2024 में जी-20 समिट की मेजबानी भारत ने की थी। नई दिल्ली में कई वैश्विक नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला था। इस साल यानी 2025 में जी-20 सम्मेलन 22-23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित किया जाएगा। वहीं, अगले साल यह समिट अमेरिका में आयोजित होगा, लेकिन इसकी तारीखें अभी तय नहीं की गई हैं।
डोराल गोल्फ क्लब। फोटो- सोशल मीडिया
क्या है चुनौती?
हालांकि, अमेरिकी पैसे से एक बड़े इवेंट को डोराल मियामी में होस्ट करना ट्रंप को सवालों के घेरे में खड़ा कर सकता है। इस इवेंट से ट्रंप के होटल और रेस्टोरेंट को बड़ी संख्या में फायदा होने की उम्मीद है। हालांकि, व्हाइट हाउस का कहना है कि जी-20 सम्मेलन में आए मेहमानों के रहने और खाने का दारोमदार अमेरिकी सरकार पर नहीं बल्कि डोराल के कंधों पर होगा।
(समाचार एजेंसी रायटर्स के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- 'मोदी और मैं हमेशा दोस्त रहेंगे', ट्रंप के बदले सुर; चीन के हाथों भारत को खो देने वाले बयान से मारी पलटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।