नशा तस्करी करने वाली वेनेजुएला की नाव पर अमेरिका का हमला, छह लोगों की मौत; ट्रंप ने कही ये बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्डट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने वेनेजुएला की समुद्री सीमाम में ड्रग्स लदी एक और छोटी नाव को मार गिराया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया ट्रुथसोशल पर लिखा कि नाव में सवार छह ड्रग्स आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं अमेरिकी सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

नशा तस्करी करने वाली वेनेजुएला की नाव पर अमेरिका का हमला (फोटो- रॉयटर)
एपी, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्डट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने वेनेजुएला की समुद्री सीमा में ड्रग्स लदी एक और छोटी नाव को मार गिराया है।
उन्होंने इंटरनेट मीडिया ट्रुथसोशल पर लिखा कि नाव में सवार छह ड्रग्स आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं अमेरिकी सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
बता दें कि ट्रंप प्रशासन की तरफ से ड्रग्स तस्करों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत कैरेबियन सागर में ये पांचवी घातक कार्रवाई थी। हालांकि, इस मुद्दे ने डेमोक्रेट सांसदों के साथ-साथ ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन के भी सदस्यों में झुंझलाहट बढ़ा दिया है।
कुछ रिपब्लिकन सांसदों ने व्हाइट हाउस से इन हमलों की वैधानिक स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। वहीं डेमोक्रेट्स का कहना है कि ये हमले अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं।
विपक्षी नेता को नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा के बाद वेनेजुएला बंद करेगा नार्वे में दूतावास
वेनेजुएला ने घोषणा की है कि वह नार्वे में अपना दूतावास बंद कर रहा है। उसने यह घोषणा ऐसे समय की है, जब वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो को हाल ही में नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान करने का एलान किया गया है।
नार्वे की नोबेल समिति के अनुसार, माचाडो को यह पुरस्कार लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने में उनके अथक परिश्रम के लिए दिया जा रहा है। वेनेजुएला ने कहा कि दूतावास बंद का कारण शांति पुरस्कार के चयन से नहीं जुड़ा है, बल्कि यह उसकी कूटनीति में व्यापक बदलाव का हिस्सा है।
एक पोस्ट में वेनेजुएला के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह ग्लोबल साउथ के साथ गठबंधन स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए संसाधनों का पुनर्वितरण कर रहा है। वह आस्ट्रेलिया में अपना दूतावास भी बंद करेगा और जिम्बाब्वे व बुर्किना फासो में नए दूतावास खोलेगा। नार्वे के विदेश मंत्रालय ने बताया कि वेनेजुएला के अधिकारियों ने दूतावास बंद करने की सूचना दी है, लेकिन कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। यह खेदजनक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।