Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी वीजा के लिए देनी होगी 250 डॉलर इंटीग्रिटी फीस, खर्चने होंगे कुल 40 हजार रुपये

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:56 AM (IST)

    ट्रंप प्रशासन एक अक्टूबर से 250 डॉलर (लगभग 22000 रुपये) वीजा इंटीग्रिटी फीस लगाने जा रहा हैजिसके बाद अमेरिका का वीजा दोगुना से ज्यादा महंगा हो जाएगा। अमेरिकी ट्रैवल एसोसिएशन के मुताबिक वीजा पाने का कुल खर्च बढ़कर 442 डॉलर हो सकता है।इसका असर भारत से अमेरिका जानेवाले लोगों की संख्या पर भी पड़ने का खतरा है जिसमें पहले ही ढाई प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

    Hero Image
    एक अक्टूबर से अमेरिका जानेवालों को देनी होगी इंटीग्रिटी वीजा फीस (सांकेतिक तस्वीर)

     जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। ट्रंप प्रशासन एक अक्टूबर से 250 डॉलर (लगभग 22,000 रुपये) वीजा इंटीग्रिटी फीस लगाने जा रहा है, जिसके बाद अमेरिका का वीजा दोगुना से ज्यादा महंगा हो जाएगा।

    अमेरिका जानेवाले लोगों की संख्या में आएगी कमी

    अमेरिकी ट्रैवल एसोसिएशन के मुताबिक वीजा पाने का कुल खर्च बढ़कर 442 डॉलर (लगभग 40 हजार रुपये) हो सकता है। इसका असर भारत से अमेरिका जानेवाले लोगों की संख्या पर भी पड़ने का खतरा है, जिसमें पहले ही ढाई प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका जानेवाले भारतीय छात्रों की संख्या भी इस साल 18 प्रतिशत कम हुई है। अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में गिरावट से अमेरिकी कालेज भी परेशान हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आप्रवासन पर सख्ती और कई विदेशी देशों के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैये के कारण विदेशों से आने वाले लोगों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।

    साल दर साल घट रही अमेरिका जाने वालों की संख्या

    माना जा रहा है कि नया वीजा इंटीग्रिटी शुल्क लगने से पहले से ही संघर्ष कर रहे अमेरिकी यात्रा उद्योग पर और दबाव पड़ सकता है। अमेरिकी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में अमेरिका आने वाले विदेशी यात्रियों की संख्या साल-दर-साल 3.1 प्रतिशत घटकर 1.92 करोड़ रह गई है।

    इस साल यह पांचवां महीना था जब इसमें गिरावट देखी गई, जबकि उम्मीद थी कि 2025 में वार्षिक आवक आगंतुकों की संख्या आखिरकार महामारी-पूर्व के 7.94 करोड़ के स्तर को पार कर जाएगी। एक अक्टूबर से लागू होने वाले नए वीजा शुल्क नियम से मेक्सिको, अर्जेंटीना, भारत, ब्राजील और चीन जैसे देश सर्वाधिक प्रभावित हो सकते हैं।

    आमदनी पर असर पड़ेगा

    सदस्यता संगठन यूएस ट्रैवल एसोसिएशन के अनुसार, इस अतिरिक्त शुल्क से वीजा की कुल लागत बढ़कर 442 डालर हो जाएगी, जो दुनिया के सबसे महंगे पर्यटक शुल्कों में से एक है। व‌र्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल के अनुसार विदेश से कम लोग आएंगे, जिससे आमदनी पर असर पड़ेगा।

    अनुमान है कि इस साल लोग केवल 169 अरब डॉलर ही खर्च करेंगे, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 181 अरब डॉलर था। माना जा रहा है कि 2026 फीफा विश्व कप और 2028 के लास एंजिल्स ओलंपिक जैसे आयोजनों पर भी इसका असर नजर आएगा।

    ट्रंप प्रशासन ने छात्रों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर सख्त किए नियम

    वीजा पर बांड का भी पड़ेगा बोझ पिछले दिनों ट्रंप प्रशासन ने छात्रों, सांस्कृतिक आदान-प्रदान आगंतुकों और मीडिया कर्मियों के लिए वीजा की अवधि को सख्त करने के लिए 15,000 डॉलर की बांड योजना को आगे बढ़ाया है।

    पर्यटक और व्यावसायिक वीजा लेनेवालों को 15,000 डॉलर का बांड भी भरना पड़ सकता है। 20 अगस्त से इस पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसका मकसद उन लोगों पर नकेल कसना है, जो अपने वीजा की अवधि से अधिक समय तक रुकते हैं।

     ट्रंप की मनमानी नीतियों का असर कॉलेजों पर पड़ रहा

    ट्रंप की नीतियों से कालेजों पर वित्तीय संकट ट्रंप की मनमानी नीतियों का असर अमेरिका के प्रतिष्ठित कॉलेजों पर पड़ने लगा है। अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में गिरावट के संकेत से अमेरिकी कॉलेज परेशान हैं। गिरावट का असर ऐसा है कि पिछले साल की तुलना में इस साल आधे ही नए अंतरराष्ट्रीय स्नातक छात्र आ सके हैं।

    कालेजों की अर्थव्यवस्था पर बोझ बढ़ेगा

    एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के 100 से अधिक कॉलेजों में 20 प्रतिशत के करीब अंतरराष्ट्रीय छात्र दाखिला लेते हैं। अनुमान है कि ट्रंप की नीतियों की वजह से इसमें 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे कालेजों की अर्थव्यवस्था पर बोझ बढ़ेगा। कालेज जरूरतमंद मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति भी नहीं दे पाएंगे।