Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '25 साल पुराने रिश्ते 25 घंटे में खत्म...', भारत-अमेरिका तनाव पर क्या बोले USISPF के अध्यक्ष अघी

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:30 PM (IST)

    यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के अध्यक्ष मुकेश अघी ने भारत पर टैरिफ लगाने के अमेरिका के कदम की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंच सकता है। अघी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों पर भारत की प्रतिक्रिया को परिपक्व बताया। उन्होंने कहा कि ट्रंप के टैरिफ से दोनों पक्षों को नुकसान हो रहा है।

    Hero Image
    यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के अध्यक्ष मुकेश अघी। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष और सीईओ मुकेश अघी ने भारत पर टैरिफ लगाने के अमेरिका के कदम की आलोचना की है और इसे अनावश्यक बताया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस फैसले से द्विपक्षीय संबंधों में दशकों से हुई प्रगति को नुकसान पहुंचने का खतरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अघी ने कहा, "निराशाजनक बात यह है कि पिछले 25 वर्षों में बना संबंध 25 घंटों में खत्म हो रहा है। यह महत्वपूर्ण है कि हम प्रतिबद्ध रहें, क्योंकि भारत और अमेरिका दोनों को एक-दूसरे की जरूरत है। एक और टैरिफ अनावश्यक है।" उन्होंने कहा कि नई दिल्ली ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सोशल मीडिया पर हाल ही में की गई टिप्पणियों पर परिपक्वता के साथ प्रतिक्रिया दी है।

    'ट्रंप ट्वीट क्यों कर रहे?'

    उन्होंने कहा, "भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्रुथ सोशल पोस्ट पर किसी भी तरह की नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ट्वीट क्यों कर रहे हैं? कई कहानियां हैं, एक यह है कि वह नोबेल पुरस्कार जीतना चाहते हैं, दूसरी यह कि उन्हें जो सलाह मिल रही है वह गलत है।"

    'भारत को जो करना है, वही करेगा'

    राष्ट्रपति ट्रंप के इस दावे पर कि भारत ने टैरिफ को शून्य तक कम करने की पेशकश की है। इस पर अघी ने आग्रह किया कि ऐसे बयानों पर सावधानीपूर्वक विचार किया जाना चाहिए।

    उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति कुछ टिप्पणियां करते हैं और आपको उन्हें एक निश्चित महत्व या कम महत्व के साथ लेना चाहिए। यह समझना महत्वपूर्ण है कि जब कोई ट्वीट आता है या ट्रुथ सोशल पर कुछ होता है, तो उनमें से कुछ में दम हो सकता है और कुछ में नहीं। मुझे लगता है कि भारत के लोग परिपक्व हैं और उन्हें देश की भलाई के लिए वही करना होगा जो उन्हें करना है।"

    'ट्रंप के टैरिफ से दोनों पक्ष ही पीड़ित'

    अघी ने कहा कि यद्यपि दोनों देश व्यापार तनाव से जूझ रहे हैं, फिर भी भारत के प्रति अमेरिकी व्यवसायों का दृष्टिकोण अत्यधिक सकारात्मक बना हुआ है। उन्होंने बताया, "भारत पर लगाए गए इस अनुचित टैरिफ के कारण दोनों पक्ष पीड़ित हैं। अमेरिकी सीईओ के बीच समग्र भावना बहुत सकारात्मक है; वे अपने निवेश को धीमा नहीं कर रहे हैं। अमेरिका में सीईओ के बीच भारत में विश्वास, भरोसा और आस्था बनी हुई है।"

    यह भी पढ़ें- कौन है डोनाल्ड ट्रंप के सबसे खास सलाहकार, टैरिफ के पीछे इनका दिमाग, खुद को मानते हैं बड़ा अर्थशास्त्री

    comedy show banner