Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी और Elon Musk के साथ दिखीं थी शिवोन जिलिस? कौन है ये महिला जिसका भारत से भी है खास कनेक्शन?

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 03:38 AM (IST)

    Who is Shivon zilis अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क के साथ आधिकारिक बैठक की। पीएम मोदी से मस्क की मुलाकात के साथ एक महिला और दो बच्चे भी दिखे। ये महिला ट्रंप द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल थीं। इस महिला का भारत से भी खास कनेक्शन है आइए जानते हैं...

    Hero Image
    Who is Shivon zilis कौन है शिवोन जिलिस। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Who is Shivon zilis दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को लेकर हर रोज कोई नई जानकारी सामने आती रहती है। ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें अमेरिकी सरकार में भी जगह मिली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क के साथ आधिकारिक बैठक की। पीएम मोदी से मस्क की मुलाकात के साथ एक महिला और दो बच्चे भी दिखे। इस महिला का भारत से भी खास कनेक्शन है, आइए जानते हैं...

    मस्क की पार्टनर है शिवोन जिलिस

    मस्क के साथ दिखी ये महिला उनकी गर्लफ्रेंड यानी पार्टनर शिवोन जिलिस है। उनके साथ तीन बच्चे भी थे। एलन मस्क जुड़वां बच्चों- बेटे स्ट्राइडर और बेटी एज्योर के पिता हैं, जिनका जन्म इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) के जरिए हुआ था। इसी के साथ जिलिस के साथ भी मस्क का एक और बच्चा भी है। मस्क और शिवोन का एक बच्चा भी है।

    पीपल मैगजीन की एक रिपोर्ट के अनुसार, जून 2024 में मस्क ने जिलिस के साथ अपने बारहवें बच्चे के जन्म की सार्वजनिक रूप से पुष्टि की थी। हालांकि, बच्चे का नाम अभी तक उजागर नहीं किया गया है। शिवोन जिलिस दूसरी बार किसी सार्वजनिक बैठक में दिखीं थीं। इससे पहले, 19 जनवरी को उन्हें तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयोजित रात्रिभोज में मस्क के साथ देखा गया था।

     

    शिवोन जिलिस का है भारतीय कनेक्शन

    शिवोन जिलिस 38 वर्ष की महिला हैं। उनका जन्म कनाडा में हुआ था। उनके पिता रिचर्ड ज़िलिस कनाडाई मूल के हैं, जबकि उनकी मां शारदा एन. भारतीय मूल की हैं। मई 2017 में वे मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उद्यम न्यूरालिंक से जुड़ीं। 

    वर्तमान में शिवोन कंपनी में संचालन और विशेष परियोजनाओं की निदेशक की भूमिका निभा रही हैं। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने येल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र में बीए की डिग्री प्राप्त की है। 

    पिछले कुछ वर्षों में, उन्होंने कई संगठनों के साथ जुड़कर काम किया है, जिसमें OpenAI के लिए बोर्ड सदस्य और सलाहकार के रूप में सेवा करना और टेस्ला में परियोजना निदेशक के रूप में कार्य करना शामिल है।