Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यूक्रेन में चुनाव कराने के लिए हूं तैयार...', जेलेंस्की ने कर दिया बड़ा एलान; लेकिन अमेरिका के सामने रख दी ये शर्त

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 02:00 AM (IST)

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की डोनाल्ड ट्रंप से मिलने अमेरिका पहुंचे। ओवल ऑफिस में दोनों नेताओं ने रूस के साथ युद्ध को खत्म करने पर चर्चा की। जेलेंस्की ने यूक्रेन में चुनाव कराने की इच्छा जताई लेकिन रूस के साथ युद्ध खत्म होने की शर्त रखी। उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा सुनिश्चित हो और संसद में सहमति बने तो चुनाव कराए जा सकते हैं।

    Hero Image
    ओवल ऑफिस में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए अमेरिका पहुंचे हैं। ओवल ऑफिस में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई और रूस के साथ युद्ध को समाप्त करने संबंधी कई मुद्दों पर अहम चर्चा हुई। यूक्रेन को समर्थन देने के लिए यूरोपीय देशों के नेता भी वाशिंगटन पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं ट्रंप से मुलाकात से पहले जेलेंस्की ने एक बड़ा एलान भी कर दिया। उन्होंने कह दिया है कि वह यूक्रेन में चुनाव करवाने के लिए तैयार हैं। लेकिन इसके लिए जेलेंस्की ने अमेरिका के सामने एक शर्त भी रख दी है। जेलेंस्की ने कहा कि अगर रूस के साथ युद्ध समाप्त हो जाएगा, तो वह देश में चुनाव कराने के लिए तैयार हैं।

    ट्रंप ने कई बार चुनाव की बात की है

    दरअसल डोनाल्ड ट्रंप कई मौकों पर यूक्रेन में चुनाव करवाने की बात कह चुके हैं। जेलेंस्की ने ट्रंप के इसी कथन के परिपेक्ष्य में अपना बयान दिया है। जेलेंस्की ने कहा कि अगर रूस से युद्ध समाप्त हो जाता है और चुनाव कराना सुरक्षित रहा, तो वह अपने देश में चुनाव कराने के लिए तैयार हैं।

    उन्होंने कहा, 'हां, बिल्कुल, हम चुनाव कराने के लिए तैयार हैं। हमें परिस्थितियों के अनुसार सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी और थोड़ा-बहुत हमें संसद में भी काम करना होगा, क्योंकि युद्ध के दौरान चुनाव नहीं हो सकते।' दरअसल यू्क्रेन में इस वक्त मार्शल लॉ लागू है और इस कारण वहां चुनाव नहीं हो सकते।

    जेलेंस्की ने यह भी कहा कि यूक्रेनियों के लिए एक लोकतांत्रिक, खुले और कानूनी चुनाव में भाग लेना संभव बनाने के लिए युद्धविराम आवश्यक है। इसके पहले फरवरी में ओवल ऑफिस में दोनों नेता मिले थे, जिसमें बातचीत बहसबाजी तक पहुंच गई थी और फिर जेलेंस्की की काफी आलोचना हुई थी।

    यह भी पढ़ें- 'क्रीमिया और NATO सदस्यता की उम्मीद छोड़ दे यूक्रेन', ट्रंप ने दिया जेलेंस्की को जोर का झटका