Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: मैंक्रों के कान में कुछ फुसफुसाई, फिर आखों को मटकाया... ट्रंप के सामने जॉर्जिया मेलोनी ने ऐसा क्यों किया?

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 10:21 PM (IST)

    कनाडा में जी7 बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के समय इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। रूस-यूक्रेन युद्ध और ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच मेलोनी के हावभाव ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं जिससे वैश्विक तनाव और नेताओं के बीच संभावित असहमतियों पर चर्चा हो रही है।

    Hero Image
    जी7 बैठक के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का हावभाव हुआ वायरल।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के कनानकसिस में जारी जी7 बैठक के दौरान विश्व के ताकतवर नेता एक साथ एक मंच पर नजर आए। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी सहित इटली, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई टॉप लीडर्स ने शिरकत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मेलोनी के चेहरे का हावभाव

    हालांकि, जब रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बातें रख रहे थे तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। ट्रंप के भाषण के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक दूसरे के साथ कुछ फुसफुसा रहे थे।

    खास बात यह है कि बातचीत के दौरान मेलोनी ने मैक्रों के साथ अंत में आंखें मटकाई, जिसने लोगों का ध्यान खींचा। मेलोनी के इस अंदाज के बाद कई  अलग-अलग सवाल उठ रहे हैं।

    क्या इजरायल-ईरान संघर्ष के तनाव को कम करने के ट्रंप के बयान पर मेलोनी ने ये प्रतिक्रिया दी? या वैश्विक मंच पर नेताओं के बीच तनाव का यह संकेत है।

    बता दें कि एक तरफ जहां पिछले तीन साल से रूस-यूक्रेन युद्ध जारी है। वहीं, दूसरी और ईरान-इजरायल संघर्ष ने दुनिया में अस्थिरता पैदा कर रखा है।

    मैं ईरान के साथ परमाणु समस्या का वास्तविक अंत चाहता हूं: ट्रंप

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 समिट को बीच में छोड़ा और वह वहां से अमेरिका लौट गए हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह ईरान के साथ परमाणु समस्या का वास्तविक अंत चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि इस्लामिक गणराज्य से मिलने के लिए वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों को भेज सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: 'अगर किसी ने उकसाया तो...', ट्रंप की ईरान को बड़ी चेतावनी; बोले- कोई समझौता नहीं, अंत चाहते हैं