Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Tariffs News: ट्रंप के टैरिफ पर आया चीन का बड़ा बयान, ड्रैगन ने पीएम मोदी के दौरे से पहले दे दी नसीहत

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले पर चीन ने कड़ी नाराजगी जताई है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है। उनका कहना है कि अमेरिका टैरिफ को हथियार बनाकर अन्य देशों को दबा रहा है। भारत ने भी ट्रंप के फैसले पर आपत्ति जताई है।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Thu, 07 Aug 2025 06:55 PM (IST)
    Hero Image
    चीन ने ट्रंप द्वारा टैरिफ थोपे जाने की कड़ी आलोचना की (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है। ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीद रहा है, जिससे यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को फंड मिल रहा है। भारत ने ट्रंप के फैसले आपत्ति जताई और कहा कि देश के हित में किसी दबाव के आगे भारत झुकेगा नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब चीन ने भी ट्रंप के फैसले पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत सहित अन्य देशों पर ट्रंप द्वारा टैरिफ थोपे जाने की कड़ी आलोचना करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है। चीन ने कहा है कि अमेरिका अन्य देशों को दबाने के लिए टैरिफ को हथियार बना रहा है।

    चीनी विदेश मंत्री ने दिया बयान

    भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने चीनी विदेश मंत्री के बयान को सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया। फेइहोंग ने इसके कैप्शन में लिखा, 'आप धमकी देने वाले को एक इंच दो, वह एक मील ले लेगा।' वहीं चीन ने ब्राजील की संप्रभुता और विकास के अधिकार के प्रति भी समर्थन का एलान किया।

    चीनी विदेश मंत्री ने अपने बयान में कहा है कि अन्य देशों को दबाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और यह संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन है। यह WTO के नियमों को कमजोर करता है और अलोकप्रिय और अस्थिर फैसला है।

    पीएम मोदी बोले- झुकेंगे नहीं

    पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप के टैरिफ पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का सीधा नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि हमारे किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है, चाहे उसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप भारत पर ट्रेड डील के लिए दबाव बनाना चाहते हैं। इसी क्रम में वह टैरिफ बढ़ा रहे हैं।

    बता दें कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर एक अंतर्राष्ट्रीय कानून का एक साधन है। संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश इसके नियमों से बंधे होते हैं। यूएन चार्टर में इंटरनेशनल रिलेशन के प्रमुख सिद्धातों, राज्यों की संप्रभु समानता से लेकर अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में बल प्रयोग के निषेध तक का जिक्र है। वहीं WTO के नियमों में ट्रेड के लिए गैर भेदभाव, मार्केट एक्सेस, निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा और पारदर्शिता का जिक्र है।

    यह भी पढ़ें- ये 3 भारतीय एयरलाइन लगा सकती हैं अमेरिका की अकल ठिकाने, एक फैसले से Boeing को लगेगा ₹4.30 लाख करोड़ का झटका