Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tawang Clash: अब दोस्ती का राग अलाप रहा चीन, विदेश मंत्री बोले- भारत से बेहतर संबंध बनाने को हम तैयार

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 25 Dec 2022 10:14 AM (IST)

    China India Relation तवांग झड़प के बाद पहली बार चीन का बयान सामने आया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि हम भारत के साथ संबंधों के स्थिर और मजबूत विकास की दिशा में काम करने के लिए तैयार हैं।

    Hero Image
    चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत से बेहतर रिश्ते की कही बात।

    वुहान, एजेंसी। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन और भारतीय जवानों के बीच हुई झड़प के बाद पहली बार चीन का बयान सामने आया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आज भारत के साथ एक बार फिर दोस्ती का राग अलापा है। उन्होंने राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से संचार बनाए रखने की बात कही है। वांग ने कहा कि दोनों देश सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तवांग झड़प के बाद आया बयान

    वांग यी ने कहा कि हम चीन-भारत संबंधों के स्थिर और मजबूत विकास की दिशा में भारत के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। चीनी विदेश मंत्री का यह बयान अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को हुई झड़प की पृष्ठभूमि में आया है।

    पश्चिमी क्षेत्र में जमीन पर सहमति की कही बात

    झड़प के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत और चीन ने 20 दिसंबर को चुशूल-मोल्दो सीमा बैठक बिंदु पर कोर कमांडर स्तर की बैठक के 17वें दौर का आयोजन किया और सुरक्षा बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की है। बयान के अनुसार, दोनों पक्ष पश्चिमी क्षेत्र में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए हैं।

    MEA बोला- दोनों पक्ष सभी समस्याओं को सुलझाने को तैयार

    MEA के बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष निकट संपर्क में रहने और सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत बनाए रखने और जल्द से जल्द शेष मुद्दों को सुलझाने के लिए तैयार हैं।

    तवांग में चीनी सैनिकों को भारतीय सेना ने खदेड़ा था

    बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र की वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर कुछ दिन पहले ही भारत और चीनी सैनिकों में झड़प हो गई थी। भारतीय सेना के जवानों ने चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया था। इस मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में भी बयान दिया था, जिसके बाद विपक्षी पार्टियों ने कई सवाल उठाए थे।

    यह भी पढ़ें- विशेषज्ञों का मानना, भारत में चीन जैसे हालात नहीं बनेंगे, लेकिन मास्क और जांच के प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

    यह भी पढ़ें- Fact Check : भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ दुष्‍प्रचार के लिए सुनिधि चौहान के वीडियो के साथ की गई छेड़छाड़