'ताइवान हमारा आंतरिक मामला...', ट्रंप को चीन का करारा जवाब; जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति पर क्यों भड़का ड्रैगन
ताइवान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चीन ने ताइवान के मुद्दे को आंतरिक मामला बताया है। ट्रंप ने दावा किया था कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उनसे कहा था कि वे उनके कार्यकाल में ताइवान पर हमला नहीं करेंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाने का बार-बार दावा करने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब ताइवान को लेकर दावा किया तो चीन ने उस पर कड़ा जवाब दिया है। चीन ने ताइवान मामले को आंतरिक करार दिया है।
ट्रंप ने हाल ही में यह दावा किया था कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उनसे कहा है कि वह उनके कार्यकाल में इस द्वीपीय क्षेत्र पर हमला नहीं करेंगे। ट्रंप ने शुक्रवार को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक से पहले एक इंटरव्यू में यह दावा किया था।
चीन ने ट्रंप को दिया जवाब
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने चिनफिंग के इस आश्वासन की सराहना की। चीन बहुत धैर्यवान है। दोनों राष्ट्रपतियों के बीच जून में बातचीत हुई थी। ट्रंप के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर सोमवार को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि ताइवान, चीन का अविभाज्य हिस्सा है। ताइवान का मुद्दा पूरी तरह चीन का आंतरिक मामला है। ताइवान मुद्दे का किस तरह समाधान किया जाए, यह पूरी तरह चीनी लोगों का मामला है।
बता दें कि बीजिंग ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और इसे धमकाने के लिए अक्सर अपने लड़ाकू विमान और युद्धपोत इसके जल और वायु क्षेत्रों में भेजता रहता है। वह इस क्षेत्र को चीन में मिलाने की बात करता है। हालांकि ताइवान, चीन के दावे का विरोध करता है। अमेरिका द्वीपीय क्षेत्र ताइवान के इस रुख का समर्थन करता है और उसे हथियार मुहैया कराता है।
(न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- US PAK Deal: पाकिस्तान के साथ ट्रंप ने कर ली ऐसी डील, अमेरिकी कंपनियों के लिए खतरे की घंटी!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।