Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में धुत युवकों ने सूप में किया पेशाब, माता-पिता को भरना होगा करोड़ों का जुर्माना

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:52 PM (IST)

    चीन में एक अदालत ने दो नाबालिग लड़कों के माता-पिता पर 2.71 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। लड़कों ने नशे में शंघाई के हैदिलाओ हॉटपॉट रेस्तरां में उबलते सूप के बर्तन में पेशाब कर दिया था। अदालत ने रेस्तरां की संपत्ति और इज्जत को नुकसान पहुंचाने के लिए माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया और मुआवजे का आदेश दिया।

    Hero Image
    यह मामला शंघाई के मशहूर हैदिलाओ हॉटपॉट रेस्तरां का है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की एक अदालत ने दो नाबालिग टीनएजर्स के माता-पिता को 2.2 मिलियन युआन (लगभग 2.71 करोड़ रुपये) का भारी-भरकम जुर्माना ठोकने का आदेश दिया है। यह मामला शंघाई के मशहूर हैदिलाओ हॉटपॉट रेस्तरां का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रेस्तरां में दो 17 साल के लड़कों, वू और तांग ने नशे की हालत में घिनौनी हरकत की है। इन दोनों ने एक निजी कमरे में टेबल पर चढ़कर उबलते सूप के बर्तन में पेशाब कर दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

    यह घटना 24 फरवरी 2025 को हुआ। दोनों लड़के नशे में धुत थे और उन्होंने जानबूझकर सूप को गंदा किया, जो हॉटपॉट में सब्जियां और मांस पकाने के लिए इस्तेमाल होता है। हालांकि, कोई सबूत नहीं मिला कि किसी ग्राहक ने यह सूप पिया, फिर भी हैदिलाओ ने 4,000 से ज्यादा ग्राहकों को मुआवजा दिया, जो उस दिन से लेकर 8 मार्च तक रेस्तरां में आए थे।

    रेस्तरां को भारी नुकसान, माता-पिता जिम्मेदार

    हैदिलाओ ने ग्राहकों को उनके बिल की पूरी राशि लौटाई और दस गुना ज्यादा नकद मुआवजा भी दिया। साथ ही, सारे बर्तनों को नष्ट करके नए खरीदे और रेस्तरां की गहरी सफाई कराई। कंपनी ने शुरू में 23 मिलियन युआन (लगभग 28 करोड़ रुपये) का हर्जाना मांगा था, जिसमें ग्राहकों को दी गई राशि और प्रतिष्ठा को हुआ नुकसान शामिल था।

    अदालत ने कहा कि दोनों लड़कों ने रेस्तरां की संपत्ति और इज्जत को ठेस पहुंचाई। अदालत ने यह भी माना कि लड़कों के माता-पिता ने अपनी निगरानी में कोताही बरती, इसलिए उन्हें यह सजा भुगतनी होगी।

    अदालत ने आदेश में क्या कहा?

    अदालत ने माता-पिता को 2 मिलियन युआन (लगभग 2.47 करोड़ रुपये) रेस्तरां के कारोबारी और प्रतिष्ठा के नुकसान के लिए, 1.3 लाख युआन (लगभग 16 लाख रुपये) बर्तनों और सफाई के लिए और 70,000 युआन (लगभग 8.6 लाख रुपये) कानूनी खर्च के लिए अदा करने का आदेश दिया। हालांकि, ग्राहकों को बिल से ज्यादा दिया गया मुआवजा हैदिलाओ का अपना फैसला था, इसलिए उसे जुर्माने में शामिल नहीं किया गया।

    इसके साथ ही अदालत ने लड़कों और उनके माता-पिता को आदेश दिया कि वे तयशुदा अखबारों में हैदिलाओ और दूसरी कंपनी से माफी मांगें। 

    यह भी पढ़ें: 'जैश के आतंकी ने कल पाकिस्तान की पोल खोल दी', धार से पीएम मोदी का PAK पर वार