Move to Jagran APP

China lunar space station: चीन ने की चांद पर बेस बनाने की घोषणा, बताई 2050 तक की प्लानिंग; किसे दे रहा टक्कर

China lunar space station चीन ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की है। चीन ने कहा कि वह चांद पर अपना बेस बनाने जा रहा है। चीन ने सिर्फ बेस ही नहीं बल्कि अगले कुछ दशकों में अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम का विस्तार करने के लिए मानवयुक्त चंद्र मिशन शुरू करने चंद्र अंतरिक्ष स्टेशन बनाने तथा रहने योग्य ग्रहों और अन्य ग्रहों पर जीवन की खोज का पता भी लगाएगा।

By Versha Singh Edited By: Versha Singh Updated: Thu, 17 Oct 2024 09:45 AM (IST)
Hero Image
चीन ने की चांद पर अपना बेस बनाने की घोषणा (फाइल फोटो)