Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोटाला या कुछ और... चीन में मरे हुए पालतू जानवर से बात करने के लिए मोटी रकम खर्च कर रहे लोग

    चीन में एक अजीब काम किया जा रहा है।यहां लोग अपने पालतू जानवरों के मालिक मरे हुए पालतू जानवरों से बात करने के लिए मोटी रकम खर्च कर रहे हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार चीन में पालतू जानवरों के मालिकों की बढ़ती संख्या ऐसे लोगों द्वारा ठगी का शिकार हो रही है जो खुद को मनोवैज्ञानिक बताते हैं और मृत जानवरों से बात करने का वादा करते हैं।

    By Digital Desk Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 15 Aug 2025 03:16 AM (IST)
    Hero Image
    चीन में मरे हुए पालतू जानवर से बात करने के लिए मोटी रकम खर्च कर रहे लोग (सांकेतिक तस्वीर)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन में एक अजीब काम किया जा रहा है। यहां लोग अपने पालतू जानवरों के मालिक मरे हुए पालतू जानवरों से 'बात' करने के लिए मोटी रकम खर्च कर रहे हैं।

    मृत जानवार से बात करने का वादा करते हैं कुछ लोग

    साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चीन में पालतू जानवरों के मालिकों की बढ़ती संख्या ऐसे लोगों द्वारा ठगी का शिकार हो रही है जो खुद को मनोवैज्ञानिक बताते हैं और मृत जानवरों से बात करने का वादा करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोखेबाज उठा रहे दुख का फायदा

    ये धोखेबाज पालतू जानवरों के मालिकों के दुःख का फायदा उठाते हैं और सामान्य या मनगढ़ंत जानकारी देने वाली सेवाओं के लिए ऊंची फीस वसूलते हैं। इस घटना ने ऑनलाइन विवाद को जन्म दिया है और कुछ पीड़ितों ने पुलिस में घटना की सूचना दी है।

    एससीएमपी ने जिमू न्यूज की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि मनोवैज्ञानिक मालिकों से अपने पालतू जानवरों से पांच सवाल पूछने के लिए 128 युआन (18 अमेरिकी डॉलर) और छह महीने के भीतर असीमित संख्या में सवाल पूछने के लिए 2,999 युआन (420 अमेरिकी डॉलर) लेते हैं।

    बड़ी रकम हड़प लेते हैं ठग

    यह पता लगाने के लिए कि उनके पालतू जानवर का पुनर्जन्म हुआ है या नहीं, परिस्थितियों के आधार पर 899 युआन से 1,899 युआन (125 अमेरिकी डॉलर और 260 अमेरिकी डॉलर) तक का खर्च आता है। कई पालतू जानवरों के मालिकों का कहना है कि भुगतान करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया गया या चैट ग्रुप से हटा दिया गया।