Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस और चीनी जहाज के बीच टक्कर, दोनों देशों की नेवी आईं आमने-सामने

    By Agency Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 19 Aug 2024 08:11 AM (IST)

    China Philippines Dispute चीन पूरे दक्षिण चीन सागर पर अधिकार जमाता है इसको लेकर उसका फिलीपींस से विवाद है। इस बीच चीन ने फिलीपींस पर बड़ा आरोप लगाता हुए कहा है कि फिलीपींस ने जानबूझकर दक्षिण चीन सागर में एक चीनी जहाज को टक्कर मारी। सोमवार को जारी बयान के अनुसार चीन कहा कि फिलीपींस बार-बार उसकी चेतावनियों को नजरअंदाज किया।

    Hero Image
    घटना के बाद चीन ने फिलीपींस को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    रॉयटर्स, बीजिंग। दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपींस के बीच तनाव बना हुआ है। इसी बीच चीन ने फिलीपींस पर बड़ा आरोप लगाता हुए कहा है कि फिलीपींस ने जानबूझकर दक्षिण चीन सागर में एक चीनी जहाज को टक्कर मारी। सोमवार को जारी बयान के अनुसार चीन कहा कि फिलीपींस बार-बार उसकी चेतावनियों को नजरअंदाज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन कोस्ट गार्ड के सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई घटना के एक छोटे वीडियो के मुताबिक, दोनों देशों के जहाजों में यह टक्कर सोमवार तड़के 3:24 बजे हुई।

    'फिलीपींस की कार्रवाई उकसावे वाली नहीं'

    वहीं, इस घटना पर फिलीपींस की सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जोनाथन मलाया ने बयान जारी करके कहा कि दक्षिण चीन सागर में अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए मनीला (फिलीपींस की राजधानी) की कार्रवाई उकसावे वाली नहीं है।

    फिलीपींस ने पानी में अवैध रूप से घुसपैठ की- चीन

    चीन कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता गान यू के मुताबिक, सोमवार दो फिलीपींस तटरक्षक जहाजों ने बिना अनुमति के सबीना शोल के पास के पानी में अवैध रूप से घुसपैठ की। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने विरोधी जहाज को रोकने की चेतावनी दी थी।

    गान ने कहा, "फिलीपींस ने हमें बार-बार उकसाया है और परेशानी पैदा की है। चीन और फिलीपींस के बीच अस्थायी व्यवस्था का उल्लंघन हुआ है।"

    चीन ने फिलीपींस को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी

    वहीं, चीन के कोस्ट गार्ड ने कहा कि उन्होंने इस घटना को लेकर कानून के मुताबिक फिलीपींस के जहाजों के खिलाफ नियंत्रण उपाय किए। साथ ही फिलीपींस के उल्लंघन और उकसावे को तुरंत रोकने को लेकर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

    ये भी पढ़ें: इमरान खान के साथ हुआ बड़ा कांड, बुशरा बीबी की 'शक्तियों' का खुला राज; आईफोन से सच आ गया सामने