SCO के मंच पर भारत की कूटनीति, पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ से बनाई दूरी; देखते रह गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में एससीओ सदस्य देशों के नेताओं से मुलाकात की जिसमें पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ शामिल नहीं थे। शी चिनफिंग ने विशेष आयोजन किया था। मोदी ने मालदीव नेपाल मिस्त्र बेलारूस ताजिकिस्तान समेत कई देशों के प्रमुखों से बातचीत की जानकारी साझा की। विदेश मंत्रालय के अनुसार बैठक में कम से कम दस देशों के प्रमुखों के साथ वार्ता हुई।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ रविवार को द्विपक्षीय बैठक के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों और विशेष आमंत्रित आसियान और मध्य एशिया के नेताओं से भी मुलाकात की।
इसके लिए चिनफिंग की तरफ से विशेष आयोजन रखा गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को छोड़कर सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। चीन के विदेश मंत्रालय ने बाद में एससीओ की शुरुआती बैठक को लेकर जो फोटो जारी की है उसमें पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम शरीफ ने एकसाथ मंच साझा किया है, लेकिन दोनों नेता एक दूसरे से काफी दूर खड़े हैं।
पाक के किसी पीएम से कब हुई थी पीएम मोदी की मुलाकात
पाकिस्तान के किसी पीएम से पीएम मोदी की आखिरी मुलाकात रूस के ऊफा में 2015 में हुई थी। विदेश मंत्रालय के सूत्र पहले ही मौजूदा हालात में पाकिस्तान के पीएम के साथ मोदी की किसी भी मुलाकात की संभावना को खारिज कर चुके हैं।
विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अलावा पीएम मोदी ने भी अपने इंटरनेट मीडिया हैंडल एक्स के जरिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, नेपाल के पीएम केपी ओली, मिस्त्र के पीएम मुस्तफा मोदबौली, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति ई. रोहमान के अलावा लाओ एलडीआर के राष्ट्रपति, विएतनाम के पीएम, म्यांमार के सीनियर जनरल मिन आंग हलयांग, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति समेत कुछ अन्य देशों के प्रमुखों के साथ बैठक की जानकारी साझा की।
पाकिस्तान के पीएम शरीफ के बारे में सूचना है कि उन्होंने इस बैठक के बीच कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने खास तौर पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगेन के साथ उनकी मुलाकात की तस्वीरें जारी की हैं।
कितने लोगों से होगी पीएम मोदी की वार्ता
राष्ट्रपति चिनफिंग ने एससीओ के चीन के अलावा अन्य नौ सदस्य देशों (भारत, पाकिस्तान, इरान, ताजिकिस्तान, बेलारूस, रूस, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिजस्तान) के प्रमुखों के साथ ही विशेष तौर पर आमंत्रित आसियान व मध्य एशिया के नेताओं का वहां स्वागत किया।
बैठक के पूर्व व मध्य में पीएम मोदी की कम से कम दस देशों के प्रमुखों के साथ वार्ता की सूचना विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई है। पीएम मोदी संग चिनफिंग दंपती ने खिंचवाई तस्वीर राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत समारोह में चीन के राष्ट्रपति की पत्नी पेंग लियुआन भी मौजूद थीं।
चिनफिंग की पत्नी ने भी पीएम मोदी का किया स्वागत
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन ने पीएम मोदी का समारोह में स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने शी चिनफिंग और पेंग लियुआन से हाथ मिलाया और तीनों ने साथ में तस्वीर भी खिंचवाई। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व के अन्य नेताओं के साथ भी तस्वीर खिंचवाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।