Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SCO की मीटिंग से पहले चीन में सियासी खलबली, हिरासत में राष्ट्रपति चिनफिंग के करीबी चीनी राजनयिक लियू जियानचाओ

    चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के अंतरराष्ट्रीय विभाग के मंत्री वरिष्ठ चीनी राजनयिक लियू जियानचाओ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्हें चीन का भावी विदेश मंत्री माना जा रहा है और उनके राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। 61 वर्षीय लियू ने 28 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले सीपीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Sun, 10 Aug 2025 11:24 PM (IST)
    Hero Image
    चीनी राजनयिक लियू जियानचाओ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

    पीटीआई, बीजिंग। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के अंतरराष्ट्रीय विभाग के मंत्री वरिष्ठ चीनी राजनयिक लियू जियानचाओ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्हें चीन का भावी विदेश मंत्री माना जा रहा है और उनके राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ घनिष्ठ संबंध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, 61 वर्षीय लियू ने 28 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले सीपीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था। जुलाई के अंत में विदेश यात्रा से बी¨जग लौटने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए ले जाया गया था।

    लियू की हिरासत से मची राजनयिक हलचल

    हालांकि, अभी तक उनकी हिरासत की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस महीने के अंत में चीन के तियानजिन शहर में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से पहले लियू की हिरासत की खबर ने चीनी आधिकारिक और राजनयिक हलकों में खलबली मचा दी है।

    10 सदस्यीय एससीओ का शिखर सम्मेलन 31 अगस्त से एक सितंबर तक आयोजित होने वाला है। यूं तो चीन के विदेश मंत्री वांग यी हैं, मगर सीपीसी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के मंत्री के रूप में लियू का चीन की विदेश नीति पर काफी गहरा प्रभाव रहा है।

    लियू उन शीर्ष अधिकारियों में शामिल थे जिनसे विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 14 जुलाई को अपनी यात्रा के दौरान मुलाकात की थी और पिछले साल रूस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिन¨फग के बीच हुई बैठक के बाद संबंधों को सामान्य करने की प्रगति पर चर्चा की थी।

    बहरहाल, सीपीसी अंतरराष्ट्रीय विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी भी लियू की तस्वीरें हैं और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ उनकी बैठकों के बयान मौजूद हैं।