Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid in China: चीन में Zero Covid Policy के कारण दूसरे बच्चे की मौत, अधिकारियों पर फूटा जनता का गुस्सा

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 05:03 PM (IST)

    चीन में जीरो कोविड पालिसी (Zero Covid Policy) के कारण एक अन्य बच्चे की मौत हो गई है। Guangzhou के सेंट्रल शहर में एक होटल के क्वारंटीन में रहने के दौरान चार माह की लड़की की उल्टी और दस्त के कारण मौत हो गई।

    Hero Image
    चीन में Zero Covid Policy के कारण दूसरे बच्चे की मौत। फाइल फोटो।

    बीजिंग, एपी। चीन में जीरो कोविड पालिसी (Zero Covid Policy) के कारण एक अन्य बच्चे की मौत हो गई है, जिसके कारण चीनी अधिकारियों को गुरुवार को भी जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। स्थानीय समाचार रिपोर्टों और सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, ग्वांगझू (Guangzhou) के सेंट्रल शहर में एक होटल के क्वारंटीन में रहने के दौरान चार माह की लड़की की उल्टी और दस्त के कारण मौत हो गई। इस दौरान लाखों लोगों को उनके घरों तक सीमित करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ लड़ाई भी हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल जाने से रोका

    समाचार एजेंसी एपी ने स्थानीय समाचार रिपोर्टों के हवाले से बताया कि बच्ची के पिता को स्वास्थ्य सुविधाओं की मदद मिलने में 11 घंटे लग गए। इस दौरान आपातकालीन सेवाएं भी ठप रही और बाद में उन्हें इलाज के लिए 100 किलोमीटर दूर एक अस्पताल भेज दिया गया। मालूम हो कि यह मौत उस समय हुई है, जब सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने इस महीने वादा किया था कि लोगों को आपातकालीन सहायता प्राप्त करने से नहीं रोका जाएगा। मृतक के पिता ने लांझोउ शहर में स्वास्थ्य कर्मियों को इसके लिए दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने उनके बेटी को अस्पताल जाने से रोकने की कोशिश की।

    अधिकारियों को किया जाए दंडित

    इस घटना के बाद इंटरनेट का प्रयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की शून्य-कोविड पालिसी को लेकर अपनी गुस्सा व्यक्त करते हुए मांग की है कि Zhengzhou में अधिकारियों को जनता की मदद करने में विफल रहने के लिए दंडित किया जाए। एक उपयोगकर्ता ने लोकप्रिय सिना वीबो प्लेटफॉर्म (Sina Weibo platform) पर लिखा कि एक बार फिर अत्यधिक महामारी की रोकथाम के उपायों के कारण किसी की मौत हो गई।

    अधिकारियों ने किया था प्रतिबंधों में ढील देने का वादा

    मालूम हो कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने पिछले सप्ताह ही अपनी शून्य कोविड पालिसी सहित अन्य प्रतिबंधों में ढील देने का वादा किया था। देश में शून्य कोविड पालिसी को संक्रमित व्यक्ति को अलग करने के मकसद से लगाया गया है, जिससे संक्रमण का फैलाव तेजी से ना हो सके।

    यह भी पढ़ें-  गुआंगझू में कोरोना संक्रमण का प्रकोप, 18 लाख लोगों को घर के भीतर रहने का निर्देश जारी

    यह भी पढ़ें-  चीन के ग्वांगझोउ शहर में कोरोना का कहर, सख्त प्रतिबंध से वैश्विक सप्लाई चेन पर पड़ा असर