Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी स्पेस स्टेशन पर भेजे गए अंतरिक्ष यात्रियों से चिनफिंग ने की बात, कहा- यह अभियान मील का पत्थर

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Wed, 23 Jun 2021 03:25 PM (IST)

    चीन ने गुरुवार की सुबह अपने नए तियांगोंग स्पेस स्टेशन के निर्माण के लिए पहले तीन अंतरिक्ष यात्रियों का दल रवाना किया था। चीन के तीन अंतरिक्ष यात्रियों निए हैशेंप लियु बोमिंग और तांग होंग्बो ने स्पेस स्टेशन के निर्माण के लिए उड़ान भरी थी।

    Hero Image
    चिनफिंग ने बीजिंग एयरोस्पेस कंट्रोल सेंटर से अंतरिक्ष यात्री निए हैशेंप, लियु बोमिंग और तांग होंग्बो से बातचीत की

    बीजिंग, प्रेट्र। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीनी अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजे गए तीन चीनी अंतरिक्ष यात्रियों से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि चीन के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष अभियान के लिए यह परियोजना मील का अहम पत्थर साबित हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्तारूढ़ कम्यूनिस्ट पार्टी के महासचिव और पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के भी प्रमुख शी चिनफिंग ने बुधवार को बीजिंग एयरोस्पेस कंट्रोल सेंटर से अंतरिक्ष यात्री निए हैशेंप, लियु बोमिंग और तांग होंग्बो से बातचीत की। इस बातचीत का सरकारी टीवी चैनल ने सजीव प्रसारण किया है। पांच मिनट की इस काल में शी ने कहा कि आप लोग तीन महीने अंतरिक्ष में रहेंगे और यही आपका काम है। लेकिन आपका जीवन चीनी जनता के दिलों में रहेगा।

    चीन ने गुरुवार की सुबह अपने नए तियांगोंग स्पेस स्टेशन के निर्माण के लिए पहले तीन अंतरिक्ष यात्रियों का दल रवाना किया था। चीन के तीन अंतरिक्ष यात्रियों निए हैशेंप, लियु बोमिंग और तांग होंग्बो ने स्पेस स्टेशन के निर्माण के लिए उड़ान भरी थी।  चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी (सीएमएसए) के मुताबिक, शेझाउ-12 अंतरिक्ष यान गुरुवार दोपहर अंतरिक्ष स्टेशन के कोर मॉड्यूल तियान्हे से सफलतापूर्वक जुड़ चुका है। तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर गोबी मरुस्थल से रवाना होने के कुछ ही घंटों बाद एक चीनी अंतरिक्ष यान देश के निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन पर सफलतापूर्वक पहुंच गया था। इस घटनाक्रम को अंतरिक्ष शक्ति बनने की चीन की महत्वाकांक्षी कोशिश में एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।