Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'होटल रूम में तांत्रिक ने मेरा...', डिप्रेशन का शिकार चीनी अभिनेत्री ने टैलेंट कंपनी पर लगाए सनसनीखेज आरोप

    चीनी अभिनेत्री झाओ लुसी ने तियानजिन गैलेक्सी कूल एंटरटेनमेंट कल्चर मीडिया कंपनी लिमिटेड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। झाओ लुसी का कहना है कि डिप्रेशन की शिकायत करने पर कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें होटल के कमरे में बंद कर दिया और तांत्रिक से इलाज कराने की कोशिश की। उन्होंने कंपनी पर फिल्म कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के लिए भारी जुर्माना लगाने का भी आरोप लगाया है।

    By Digital Desk Edited By: Piyush Kumar Updated: Sun, 17 Aug 2025 08:44 AM (IST)
    Hero Image
    चीनी एक्ट्रेस झाओ लुसी (zhao lusi) ने एक मीडिया कंपनी पर सनसनीखेज आरोप लगाए।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स ड्रामा हिडन लव मूवी सीरीज चीनी एक्ट्रेस झाओ लुसी (zhao lusi) ने  एक मीडिया कंपनी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।  तियानजिन गैलेक्सी कूल एंटरटेनमेंट कल्चर मीडिया कंपनी लिमिटेड पर उन्होंने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 वर्षीय झाओ ने कहा कि जब उन्होंने कंपनी से डिप्रेशन की शिकायत की तो कुछ अधिकारियों ने उन्हें होटल के कमरे में बंद कर दिया। वहीं, उसका इलाज किसी तांत्रिक से कराने की कोशिश की।

    कंपनी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

    डिप्रेशन और दूसरी वजहों से पिछले साल दिसंबर में वो बीमार पड़ गईं। इसी बीच कंपनी ने झाओ को फिल्म कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के लिए 2 मिलियन युआन (2,80,000 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना भरने को कहा। उन्होंने कंपनी पर वर्षों से मौखिक और शारीरिक तौर पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया।

    झाओ की एक दोस्त ने दावा किया कि एक बार ऑडिशन में फेल होने पर उनके बॉस ने उन्हें रात के 2 बजे बाथरूम में घंटों डांटा था। सोशल मीडिया पर झाओ के फैंस उनके समर्थन में उतर चुके है। 

    यह भी पढ़ें- 'दृश्यम 2' के निर्माता कुमार मंगत पाठक को मिली अग्रिम जमानत, जानें क्या है पूरा मामला