Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Japan Earthquake: जापान में भूकंप से फिर हिली धरती, रिक्‍टर स्‍केल पर 6.3 मापी गई तीव्रता

    Updated: Mon, 08 Jul 2024 06:33 AM (IST)

    जापान के पश्चिमी ओगासावारा द्वीप समूह में सोमवार सुबह 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। स्थानीय मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 502 बजे आया जिसकी तीव्रता जापानी भूकंपीय तीव्रता पैमाने 7 के अनुसार ओगासावारा गांव में 3 मापी गई। भूकंप से किसी के घायल होने या नुकसान की खबर नहीं है।

    Hero Image
    जापान के पश्चिमी ओगासावारा द्वीप समूह में सोमवार सुबह 6.3 तीव्रता का भूकंप आया।

    आईएएनएस, टोक्यो। जापान के पश्चिमी ओगासावारा द्वीप समूह में सोमवार सुबह 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। स्थानीय मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 5:02 बजे आया, जिसकी तीव्रता जापानी भूकंपीय तीव्रता पैमाने 7 के अनुसार ओगासावारा गांव में 3 मापी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप का केंद्र पश्चिमी ओगासावारा द्वीप समूह से 530 किलोमीटर की गहराई पर 27.1 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 139.0 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं होने के कारण, किसी के घायल होने या नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।