Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा सिटी में इजरायली सेना का भीषण हमला, जान बचाने के लिए शहर छोड़कर भाग रहे लोग

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    इजरायली सेना और हमास लड़ाकों के बीच गाजा सिटी में भीषण लड़ाई जारी है जिसमें इजरायली सेना शहर के अंदर तक पहुंच गई है। इजरायली हमलों से बचने के लिए फलस्तीनी शहर छोड़कर भाग रहे हैं। यूरोपीय संघ ने फलस्तीनियों के दमन पर इजरायल पर कड़े प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए हैं।

    Hero Image
    गाजा सिटी में इजरायली सेना का भीषण हमला (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायली सेना के सैनिक और टैंक बुधवार को गाजा सिटी में और अंदर तक पहुंच गए, वहां पर उनकी हमास लड़ाकों से भीषण लड़ाई चल रही है। इजरायली सेना ने कहा है कि हाल के दिनों में शहर पर 150 बार से ज्यादा गोलाबारी और बमबारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली हमलों से जान बचाने के लिए बड़ी संख्या में फलस्तीनी शहर छोड़कर भाग रहे हैं। गाजा सिटी पर हमले की विश्व समुदाय की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। 27 देशों के समूह वाले यूरोपीय संघ (ईयू) ने गाजा में फलस्तीनियों के दमन पर विरोध जताते हुए इजरायल पर जल्द कड़े प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए हैं।

    इजरायल सरकार ने गाजा सिटी पर कब्जे के लिए सैन्य अभियान चलाने की घोषणा अगस्त में की थी। हफ्तों तक शहर पर बमबारी और उपनगरों पर गोलाबारी करने के बाद इजरायली सेना मंगलवार से मुख्य शहर पर जमीनी कार्रवाई शुरू की है।

    इजरायली हमलों में 30 फलस्तीनियों के मारे जाने की खबर

    ताजा कार्रवाई में 30 फलस्तीनियों के मारे जाने की सूचना है। मृतकों में कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। 10 लोग अन्य स्थानों पर मारे गए हैं। इस प्रकार से अक्टूबर 2023 से अभी तक गाजा में मारे गए कुल फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 65 हजार से नजदीक पहुंच गई है।

    गाजा सिटी पर इजरायल के ताजा हमले में बच्चों का रानतीसी अस्पताल भी निशाना बना है। हमले से अस्पताल को भारी नुकसान हुआ है। अस्पताल में भर्ती 80 में से करीब आधे मरीज जान बचाने के लिए भाग गए हैं जबकि करीब 40 मरीज बच्चे, तीमारदार और 30 अस्पताल कर्मी वहीं पर रहने को मजबूर हैं।

    इजरायली हमलों के बाद 3.5 लाख लोगों ने छोड़ा शहर

    इजरायली सेना ने कहा है कि कार्रवाई में बहुत ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। लेकिन हमास नागरिक ठिकानों के बीच से हमले कर रहा है, इसलिए जवाबी हमले में आमजनों को नुकसान हो रहा है। इजरायली सेना की कार्रवाई से पहले गाजा सिटी और उसके उपनगरों में करीब दस लाख लोग थे।

    इजरायली सेना की इलाका खाली करने के संदेशों और हवाई हमलों के बाद उपनगरों के करीब साढ़े तीन लाख लोगों ने इलाका छोड़ दिया है लेकिन छह लाख से ज्यादा लोग अभी शहर में हैं।

    संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में भारी खूनखराबे की जताई आशंका

    संयुक्त राष्ट्र ने इजरायली कार्रवाई से शहर में भारी खूनखराबे की आशंका जताई है। सऊदी अरब ने भूख से त्रस्त लोगों पर गोलाबारी और बमबारी करने के लिए इजरायल की कड़ी निंदा की है और सुरक्षा परिषद से अविलंब हस्तक्षेप कर फलस्तीनियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

    हाल ही में इजरायली हमले के शिकार हुए कतर ने गाजा सिटी पर सैन्य कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की है। कहा है कि यह फलस्तीनियों के जनसंहार की साजिश है जिसे हमास पर हमले के बहाने अंजाम दिया जा रहा है।

    (समाचार एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'ट्रंप से निपटने के लिए पीएम मोदी को...', नेतन्याहू का बड़ा बयान; बोले- Modi मेरे अच्छे दोस्त