Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल के हमले में कितने लोगों की हुई थी मौत? सामने आया असली आंकड़ा; ईरान ने पहली बार स्वीकारी भारी नुकसान की बात

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 09:30 PM (IST)

    ईरान सरकार ने इज़राइल के साथ युद्ध में मरने वालों की संख्या जारी की है जो 1060 तक बताई गई है। शहीदों और पूर्व सैनिकों के मामलों के फाउंडेशन के प्रमुख सईद ओहादी ने कहा कि यह संख्या 1100 तक जा सकती है। ईरान ने युद्ध के दौरान इज़राइल की बमबारी के प्रभावों को कम करके दिखाया था पर अब धीरे-धीरे नुकसान को स्वीकार कर रहा है।

    Hero Image
    इजरायली हमले में ईरान में 1060 लोगों की मौत। (फाइल फोटो)

    एपी, दुबई। ईरान की सरकार ने इजरायल के साथ युद्ध में मरने वाले लोगों की नई संख्या जारी करते हुए बताया कि इसमें कम से कम 1,060 लोग मारे गए हैं। ईरान के शहीदों और पूर्व सैनिकों के मामलों के फाउंडेशन के प्रमुख सईद ओहादी ने सोमवार देर रात ईरानी सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक साक्षात्कार में मृतकों की संख्या के बारे में जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओहादी ने कहा कि कुछ लोग जिस तरह से गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उसे देखते हुए मरने वालों की संख्या 1,100 तक पहुंच सकती है। ईरान ने युद्ध के दौरान इजरायल की 12 दिनों की बमबारी के प्रभावों को कम करके दिखाया, जबकि इन हमलों ने उसकी वायु रक्षा प्रणाली को तबाह कर दिया है।

    धीरे-धीरे ईरान कर रहा विनाश को स्वीकार

    युद्ध विराम लागू होने के बाद से ईरान धीरे-धीरे विनाश की व्यापकता को स्वीकार कर रहा है। हालांकि, ईरान ने अब तक यह नहीं बताया है कि उसकी सेना को कितना नुकसान पहुंचा है। वाशिंगटन स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता समूह ने कहा कि 436 नागरिक और सुरक्षाबलों के 435 सदस्यों समेत 1,190 लोग मारे गए हैं। हमलों में 4,475 लोग घायल भी हुए हैं।

    युद्ध में सैन्य ठिकानों को बनाया गया था निशाना

    रायटर के अनुसार, एक इजरायली सैन्य अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने ईरानी हवाई हमलों ने कुछ इजरायली सैन्य स्थलों को निशाना बनाया था। यह पहली बार है कि सार्वजनिक रूप से इस बात की पुष्टि की गई है कि इजरायली सैन्य स्थलों पर हमला किया गया था।

    सैन्य ठिकानों के नुकसान की अभी जानकारी नहीं

    नाम न बताने की शर्त पर बोलते हुए अधिकारी ने कहा कि बहुत कम साइटें प्रभावित हुई हैं और वे कार्य कर रहे हैं। अधिकारी ने आगे की जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कौन से सैन्य स्थान प्रभावित हुए हैं या सैन्य बुनियादी ढांचे को कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं दी।

    यह भी पढ़ें- इजरायल से संघर्ष के बाद पहली बार दिखे अयातुल्लाह खामेनेई, इतने दिनों तक कहां गायब थे ईरान के सुप्रीम लीडर?

    यह भी पढ़ें- 'RAW और Mossad मिलकर कर रहा था काम', PAK फैला रहा था झूठ लेकिन खुल गई पोल; Iran-Israel War से जुड़ा कनेक्शन