Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: क्या ये ड्रैगन है? ईरान ने इजरायल पर दाग दी एक ऐसी मिसाइल, जिसे देख दुनिया रह गई दंग

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 08:20 AM (IST)

    सोशल मीडिया पर ईरान की फतह मिसाइल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी गति मैक 15 तक बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस मिसाइल ने इजरायल के एअर डिफेंस सिस्टम को भेद दिया है जिसके बाद इजरायल ने जवाबी हवाई हमले शुरू कर दिए। लगातार छठे दिन तक दोनों देशों के बीच जंग जारी है।

    Hero Image
    ईरान की फतह मिसाइल ने इजरायल के डिफेंस सिस्टम को भेद दिया (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बुधवार को सोशल मीडिया पर आसमान में उड़ती एक धधकती मिसाइल की फुटेज देखने को मिली, जिसे देखकर दुनिया भर के लोग हैरान रह गए और पूछने लगे कि आखिर ईरान ने इस बार क्या दागा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पूछा, "क्या यह हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल है?" दूसरों ने इसकी तुलना उल्कापिंड से की। लेकिन रिपोर्ट्स ने पुष्टि की कि यह ईरान की Fattah Missile थी, जो एक नई हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है और ये मैक 15 तक की गति से उड़ सकती है।

    इस मिसाइल ने इजरायल की एअर डिफेंस सिस्टम को भेद दिया और ईरानी क्षेत्र के अंदर सैन्य स्थलों पर इजरायल की ओर से जवाबी हवाई हमले शुरू कर दिए। लागातर छठे दिन तक दोनों देशों के बीच जंग जारी है।

    फतह मिसाइल:

    • ईरान-इजरायल के बीच जारी जंग में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है।
    • ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने फतह मिसाइल की तैनाती को एक महत्वपूर्ण मोड़ कहा।
    • ठोस ईंधन वाली मिसाइल ने कथित तौर पर इजरायल की सुरक्षा को भेद दिया और देश के मध्य भागों में आग और क्षति का कारण बना।
    • शक्तिशाली और अत्यधिक युद्धाभ्यास करने वाली फतह मिसाइलों ने दुश्मन देश को बार-बार हिला दिया, जिससे तेल अवीव के को ईरान की ताकत का स्पष्ट संदेश मिला, जो भ्रम और गलत धारणाओं में डूबा हुआ है।- IRGC

    क्या है फतह मिसाइल?

    • रफ्तार- 6100 किमी प्रति घंटा तक
    • रेंज- 1400 किमी तक हमले में सक्षम
    • लंबाई- 12 मीटर लंबी है फतह मिसाइल
    • वजन- 200 किलो विस्फोटक ले जा सकती है
    • क्लास- फतह मीडियम रेंज मिसाइल है
    • ताकत- आधुनिक डिफेंस सिस्टम्स को भेद सकती है
    • खासियत- बीच उड़ान में दिशा बदल सकती है

    Israel-Iran War: ईरान पर हमला करना है या नहीं, ट्रंप दो सप्ताह में करेंगे निर्णय, असमंजस में फंसे अमेरिकी राष्ट्रपति