Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in Iran: भूकंप से कांपी ईरान की धरती, सात लोगों की मौत, 440 लोग घायल; 5.9 मापी गई तीव्रता

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 07:55 AM (IST)

    उत्तर पश्चिमी ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में शनिवार रात 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक भूकंप के कारण ईरान की एक प्रांतीय राजधानी में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रतीकात्मक फोटो।

    Hero Image
    भूकंप से कांपी ईरान की धरती, रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई तीव्रता।

    तेहरान, रायटर। तुर्की-ईरान सीमा के पास उत्तर पश्चिमी ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में शनिवार रात 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, भूकंप के कारण ईरान की एक प्रांतीय राजधानी में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ईरानी मीडिया और यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि ईरान की आईआरएनए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात लोगों की मौत, 122 घायल 

    रायटर ने आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों के हवाले से बताया कि अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में भूकंप आने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 440 लोग घायल हो गए।

    पश्चिमी अजरबैजान प्रांत में महसूस किए गए झटके

    समाचरा एजेंसी फार्स ने बताया कि भूकंप के कारण खोय शहर में कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है। EMSC ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि ईरानी मीडिया ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 थी और यह ईरान के पश्चिमी अजरबैजान प्रांत में आया था। ईरान के मीडिया ने ईरानी अधिकारियों के हवाले से बताया कि भूकंप से प्रभावित इलाकों में बचाव दल को भेजा गया है, जबकि अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया है।