Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा पर इजरायल का बड़ा हमला, शहर छोड़कर भाग रहे लोग; अस्पतालों में लगा लाशों का ढेर

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 08:01 PM (IST)

    इजरायली सेना ने गाजा सिटी पर कब्जा करने के लिए जमीनी ऑपरेशन शुरू कर दिया है जिसके कारण हजारों लोग अपने घर छोड़कर भाग रहे हैं। रक्षा मंत्री ने गाजा में भारी बमबारी की बात कही है जबकि सेना गाजा सिटी के अंदर बढ़ रही है। संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल पर नरसंहार का आरोप लगाया है जिसे इजरायल ने खारिज कर दिया है।

    Hero Image
    गाजा सिटी पर इजरायली सेना का कब्जा (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायली सेना ने मंगलवार को गाजा सिटी पर पूरी तरह कब्जा करने के लिए मुख्य चरण का जमीनी ऑपरेशन शुरू कर दिया। जैसे ही हमला तेज हुआ, हजारों लोग अपने घर छोड़कर गाड़ियों में सामान लादकर भागने लगे। कई परिवार गाड़ियों की छत पर भी बैठे नजर आए, तो कुछ पैदल ही सुरक्षित जगह की तलाश में निकल पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल के रक्षा मंत्री इस्राइल कैट्ज ने कहा, "गाजा जल रहा है और सेना ने पूरी रात व सुबह लगातार बमबारी की।" सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अब गाजा सिटी के बाहरी इलाकों से अंदर की ओर सैनिक बढ़ रहे हैं।

    हमास के कितने लड़ाके हैं मौजूद

    सेना का अनुमान है कि गाजा सिटी में अभी भी 2 हजार से 3 हजार तक हमास के लड़ाके और उनके सुरंगों का नेटवर्क मौजूद है। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इजरायल ने गाजा में नरसंहार किया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य बड़े नेताओं ने इस हिंसा को भड़काया।

    UN की रिपोर्ट में भारी पैमाने पर हुई हत्याओं, मदद की रोकथाम, जबरन विस्थापन और एक फर्टिलिटी क्लिनिक की तबाही जैसे उदाहरण देकर नरसंहार का हवाला दिया गया। हालांकि, इजरायल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। इजरायली अधिकारी ने इसे फर्जी, शर्मनाक और हमास के प्रचार जैसा बताया।

    इजरायल का हमला है जारी

    मंगलवार सुबह गाजा सिटी में फिर से भीषण हमले हुए। दोपहर तक शिफा अस्पताल में 34 शव पहुंचे। अस्पताल के निदेशक डॉ. मोहम्मद अबू सल्मिया ने कहा, "गाजा में बेहद कठिन रात थी, बमबारी एक पल भी नहीं रुकी।"

    उधर इजरायल में बंधकों के परिवार नेतन्याहू के घर के बाहर जमा हुए और उनसे गाजा ऑपरेशन रोकने की अपील की। एक महिला ने कहा, "मेरा एक ही मकसद है मेरा बेटा और बाकी बंधक घर वापस आएं।" इसी दौरान इजरायल ने यमन के हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले होदेदा पोर्ट पर भी हमला किया और कहा कि वहां विद्रोहियों के ढांचे को निशाना बनाया गया है।

    'अमेरिकी मध्यस्थता के लिए तैयार नहीं था भारत', पाकिस्तान ने कबूला सच