इजरायल ने इस्फहान न्यूक्लियर साइट पर फिर किया हमला, IDF बोला- 50 फाइटर जेट्स ने बरसाए बम
इजरायली वायु सेना (आईएएफ) ने रात भर में 40 यूएवी को रोका और इजरायल को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे लॉन्चरों पर हमला किया। शनिवार की रात को आईडीएफ खुफिया निदेशालय से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर आईएएफ ने इस्फहान में मिसाइल लॉन्चरों पर भी हमला किया।

इजरायल-ईरान के बीच जंग (फाइल फोटो)
जेएनएन, डिजिटल डेस्क। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच इजरायली सेना ने एक बार फिर ईरान की इस्फाहन न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है। इससे पहले तेहरान ने देर रात मध्य इजरायल में बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। 13 जून को इजरायल की ओर से किए गए हमलों में ईरान के परमाणु और सैन्य दोनों की ढांचों को निशाना बनाया गया था।
इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के मुताबिक, ईरानी ठिकानों पर बमबारी में लगभग 50 लड़ाकू जेट शामिल थे। हालांकि, ईरानी राज्य से संबंधित फार्स न्यूज एजेंसी ने बताया कि कोई खतरनाक सामग्री का रिसाव नहीं हुआ। इस्फहान ईरान के परमाणु कार्यक्रम में केन्द्रीय भूमिका निभाता है, जहां एक यूरेनियम रूपांतरण सुविधा और एक परमाणु ईंधन निर्माण संयंत्र स्थित है।
इजरायली अधिकारियों ने क्या बताया?
एक इजरायली अधिकारी ने एएफपी को बताया, "हमने अपने अभियान के पहले 24 घंटों में इस्फहान को निशाना बनाया, लेकिन हमने रात में वहां हमलों की दूसरी सीरीज को अंजाम दिया, जिससे हमारी उपलब्धियां बढ़ गईं और प्रतिष्ठान को नुकसान भी पहुंचा।" उन्होंने ये भी बताया कि हाल के दिनों में कुछ और ठिकानों पर भी हमला किया गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बार-बार हमलों से ईरान की सेंट्रीफ्यूज उत्पादन क्षमताओं को गहरा झटका लगा है। यूरेनियम को समृद्ध करने में सेंट्रीफ्यूज बहुत ज़रूरी हैं। वे यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड (UF6) गैस को तेज गति से घुमाकर यूरेनियम के आइसोटोप को अलग करते हैं।
ईरान ने भी किया इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला
जवाबी कार्रवाई में ईरान ने मध्य इजराइल पर पांच बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे तेल अवीव और आसपास के कई शहरों में सुबह करीब 2:40 बजे हवाई हमले के सायरन बजने लगे। आने वाली सभी मिसाइलों को इजराइली एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया। हालांकि किसी के घायल होने या सीधे हमले की खबर नहीं है, लेकिन मलबे के कारण एक अपार्टमेंट की इमारत की छत पर आग लग गई। अग्निशमन दल को भेजा गया और उन्होंने आग पर तुरंत काबू पा लिया।
इजरायली अधिकारियों के मुताबिक, 13 जून से अब तक ईरान ने इजरायल को निशाना बनाकर 470 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें और लगभग 1,000 ड्रोन लॉन्च किए हैं।
ये भी पढ़ें: शतरंज और फुटबॉल के शौकीन, यहूदी इतिहासकार के बेटे, तीन बच्चों के पिता हैं बेंजामिन नेतन्याहू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।