Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फिर करेंगे ईरान पर हमला', इजरायल ने दी खामेनेई को चेतावनी; कहा- छिपने की जगह नहीं मिलेगी

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 02:00 AM (IST)

    इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने ईरान को धमकी दी है कि यदि इजरायल को तेहरान से कोई खतरा महसूस हुआ तो इजरायल ईरान पर फिर से हमला करेगा। काट्ज ने कहा कि इजरायल का लंबा हाथ ईरान में कहीं भी पहुँच सकता है चाहे वह तेहरान तबरीज या इस्फहान ही क्यों न हो।

    Hero Image
    जून में इजरायल और ईरान में 12 दिनों तक युद्ध चला था (फोटो: रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, यरूशलम। इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने गुरुवार को कहा कि अगर तेहरान से इजरायल को धमकी मिली तो वह ईरान पर फिर से हमला करेगा। काट्ज के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, 'तेहरान, तबरीज, इस्फहान और चाहे जहां भी आप इजरायल को धमकी देने या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, वहां इजरायल का लंबा हाथ आप तक पहुंच जाएगा। छिपने की कोई जगह नहीं मिलेगी।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्री ने कहा, 'अगर हमें हमला करना ही पड़ा तो हम और भी ज्यादा ताकत से प्रहार करेंगे।' गौरतलब है कि जून में इजरायल और ईरान में 12 दिनों तक युद्ध चला था जिससे एक व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंकाएं पैदा हो गई थीं। अमेरिकी मध्यस्थता के बाद दोनों पक्ष युद्धविराम पर सहमत हुए, जिसकी घोषणा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 23 जून को की।

    ईरानी परमाणु स्थलों पर हमला किया था

    इस आशंका का हवाला देते हुए कि तेहरान परमाणु हथियार विकसित करने के करीब है, इजरायल ने ईरानी परमाणु स्थलों पर हमला किया था। हालांकि, परमाणु हथियार विकसित करने की बात से ईरान इन्कार करता है। अमेरिका ने भी इस अभियान में शामिल होकर ईरानी परमाणु स्थलों पर हमले किए।

    गुरुवार को गाजा में एक चिकित्सा केंद्र के पास इजरायली हवाई हमले में 10 बच्चों समेत 16 फिलिस्तीनी मारे गए। उधर, इजरायली सेना ने कहा है कि उसने एक आतंकवादी पर हमला किया है जो सात अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व वाले हमले में शामिल था। हालांकि, उसे कई लोगों के घायल होने की जानकारी है।

    गाजा के देर अल-बला इलाके में मिसाइल हमला ऐसे समय हुआ है जब इजरायली और हमास वार्ताकार कतर में मध्यस्थों के साथ एक प्रस्तावित 60-दिवसीय युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य एक स्थायी युद्धविराम पर सहमति बनाना है।

    यह भी पढ़ें: 'अमेरिका-इजरायल के हमले से टूटा भरोसा', ईरानी राष्ट्रपति ने भविष्य की वार्ताओं लेकर जताया संदेह