Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो छात्रों के साथ संबंध बना रही थी महिला टीचर, तीसरा स्टूडेंट गुपचुप देखता रहा; अब हुआ एक्शन

    इजरायल में एक महिला टीचर को छात्रों के साथ यौन संबंध बनाने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया है। 43 वर्षीय इंग्लिश टीचर ने 17 साल के दो छात्रों को थ्रीसम के लिए बुलाया था। जांच के बाद सिविल सर्विस कमीशन ने उसे शिक्षा मंत्रालय में काम करने से बैन कर दिया है।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:53 PM (IST)
    Hero Image
    महिला को शिक्षा मंत्रालय में काम करने से बैन कर दिया गया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल में एक महिला टीचर को अपने छात्रों के साथ यौन संबंध बनाने की बात स्वीकार करने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया है। दोषी महिला की उम्र 43 साल है और वह इंग्लिश की टीचर है। महीनों तक चली जांच के बाद इजरायल के सिविल सर्विस कमीशन ने यह फैसला सुनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग को दिए बयान में महिला ने स्वीकार किया है कि उसने अपने 17 साल के दो छात्रों थ्रीसम के लिए बुलाया था। नौकरी से निकालने के साथ ही महिला को शिक्षा मंत्रालय में काम करने से बैन कर दिया गया है। वह 3 साल तक कोई नौकरी भी नहीं कर पाएगी। महिला ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी है।

    दो बच्चों की मां है महिला

    इजरायली मीडिया के मुताबिक, इंग्लिश टीचर की छात्रों से मुलाकात स्मोकिंग के जरिए हुई थी। इसके बाद उनके बीच व्यक्तिगत रिश्ते बनने लगे और फिर टीचर ने दोनों को अपने घर बुलाया। यहां दोनों छात्रों ने टीचर के साथ सेक्स किया और तीसरा छात्र यह सब देख रहा था। बताया जा रहा है कि महिला टीचर 8 और 11 साल के दो बच्चों की मां है और उसका पति रिजर्व ड्यूटी पर बाहर रहता है।

    टीचर ने स्वीकार किया है कि वह छात्रों को अक्सर अपने साथ पार्टी में ले जाती थी। हालांकि उसने कहा है कि छात्रों के साथ उसका यौन संबंध अकेलेपन को दूर करने का जरिया था। उसने कहा कि यह केवल एक बार की बात थी और वह नहीं चाहती थी कि इस घटना से उसके परिवार को कोई नुकसान हो। महिला के वकील ने दावा किया कि ये संबंध सहमति के साथ बने थे।

    बता दें कि इजरायल में 16 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति सहमति से संबंध बना सकते हैं। लेकिन यही संबंध बनाने वाले लोगों के बीच 3 साल या उससे कम का अंतर होता है, तो इसके लिए कानून में न्यूनतम उम्र 14 साल रखी गई है। हालांकि शिक्षिका को नौकरी से बर्खास्त प्रोफेशनल सीमाओं का उल्लंघन करने पर किया गया है।

    यह भी पढ़ें- देह व्यापार का ‘दलदल’ बनी ये कॉलोनी, एक दो नहीं… बल्कि कई घरों में होता है धंधा, बंद दरवाजे में कैद रहती हैं लड़कियां