Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समुद्र किनारे मिली वीडियो लीक करने वाली इजरायली सेना की टॉप वकील, ड्रोन की मदद से खोजकर जेल भेजा

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 09:57 AM (IST)

    इजरायली सेना की पूर्व शीर्ष वकील मेजर जनरल यिफात तोमर-येरुशाल्मी को फिलिस्तीनी कैदियों के यौन उत्पीड़न से जुड़े एक संवेदनशील वीडियो को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपों के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया और आत्महत्या का नाटक कर छिप गईं। सैन्य ड्रोन की मदद से उन्हें ढूंढ निकाला गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन गायब है। यह मामला सैन्य अदालत में लंबित है।

    Hero Image

    इजरायली सेना की टॉप वकील रहीं मेजर जनरल यिफात तोमर-येरुशाल्मी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कभी इजरायली सेना की टॉप वकील रहीं मेजर जनरल यिफात तोमर-येरुशाल्मी आज सलाखों के पीछे हैं। उनपर एक ऐसे घोटाले का आरोप है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। मामला इतना बढ़ा कि यिफात को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यिफात पर आरोप है कि पिछले साल उन्होंने इजरायली सेना से जुड़ा एक संवेदनशील वीडियो लीक करने की अनुमति दी थी। वीडियो सामने आने के बाद इजरायली सेना पर फिलिस्तीनी कैदियों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था। वहीं, मामला सामने आने के बाद यिफात ने अपने पद से इस्तीफा दिया और गायब हो गईं।

    परिवार के लिए छोड़ा सीक्रेट नोट

    यिफात की कार समुद्र के किनारे खड़ी मिली, जिससे सभी को लगे की उन्होंने आत्महत्या कर ली है, लेकिन वो जिंदा थीं। यिफात ने बीच पर अपनी कार छोड़ने से पहले परिवार के लिए सीक्रेट नोट भी लिखा था। वो बीच पर छिपी हुईं थीं। मगर, सख्त जांच और मिलिट्री ड्रोन की मदद से उन्हें ढूंढ निकाला गया।

    रविवार की रात को यिफात समुद्र के किनारे मिलीं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उनका एक मोबाइल फोन गायब है, जिसमें संवेदनशील जानकारियां होने की आशंका जताई जा रही है।

    इजरायल में सियासत तेज

    इस मामले को लेकर सियासी पारा भी आसमान छूने लगा है। कई नेताओं का कहना है कि यिफात ने अपना फोन नष्ट न कर दिया हो, जिससे सबूत किसी के हाथ न लग सके। इस पूरे मामले की जांच जारी है। वहीं, मामला सैन्य अदालत में लंबित है।

    यह भी पढ़ें- अमेरिका: भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी के मामले में नया खुलासा, हादसे में हुई थी तीन लोगों की मौत