Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Video: मक्का की मस्जिद में व्यक्ति ने की आत्महत्या करने की कोशिश, ऐसे बचाई गई जान 

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 05:40 PM (IST)

    मक्का की मस्जिद अल-हरम में एक व्यक्ति ने ऊपरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन मस्जिद के सिक्योरिटी फोर्स के एक सदस्य ने उसकी जान बचा ...और पढ़ें

    Hero Image

    मक्का की मस्जिद में आत्महत्या की कोशिश।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मक्का में मस्जिद अल-हरम में ऊपरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। मस्जिद के सिक्योरिटी फोर्स के एक सदस्य ने कोशिश करते हुए इस शख्स की जान बचा ली। हालांकि इसे थोड़ी चोट जरूर लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन वायरल हो रहे फुटेज में दखल देने से पहले के तनाव भरे पल कैद हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी ऊपरी मंजिल पर किनारे की ओर जा रहा है, तभी एक सिक्योरिटी ऑफिसर उसे बचाने की कोशिश में नीचे की ओर दौड़ता है। आत्महत्या रोकने की कोशिश में ऑफिसर घायल हो गया।

    मक्का क्षेत्र के अमीरात ने क्या कहा?

    एक्स पर शेयर किए गए एक बयान में, मक्का क्षेत्र के अमीरात ने कहा कि ग्रैंड मस्जिद की सुरक्षा के लिए स्पेशल फोर्स ने उस आदमी के ऊपरी मंजिल से कूदने की कोशिश करने के तुरंत बाद कार्रवाई की। इसमें यह भी कहा गया कि घायल अधिकारी को फ्रैक्चर हुआ है और लागू नियमों के अनुसार सभी जरूरी कानूनी कदम पूरे कर लिए गए हैं।

    हरम सुरक्षा बलों ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "ग्रैंड मस्जिद की ऊपरी मंजिल से एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश की घटना हुई। गिरने के समय उसे जमीन पर गिरने से रोकने की कोशिश में एक सुरक्षा अधिकारी घायल हो गया। दोनों लोगों को तुरंत जरूरी मेडिकल देखभाल के लिए ले जाया गया और जरूरी आधिकारिक प्रक्रियाएं पूरी की गईं।"

    सऊदी गृह मंत्रालय ने भी जारी किया बयान

    सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने कहा कि स्पेशल फोर्स ने स्थिति को कंट्रोल में लाने और नमाजियों की सुरक्षा के लिए तेजी से कार्रवाई की। सऊदी जनरल डायरेक्टरेट ऑफ पब्लिक सिक्योरिटी ने भी यह वीडियो शेयर किया और बताया कि सुरक्षा टीमों ने घटना को संभालने के लिए तेजी से कार्रवाई की।

    यह भी पढ़ें: सऊदी अरब सड़क हादसे में एक ही परिवार के 18 लोगों की मौत, उमरा से लौटते वक्त उजड़ गया पूरा कुनबा